Laddu Gopal Seva Niyam: घर में भूलकर भी लड्डू गोपाल को न छोड़े अकेला, जानें सेवा से जुड़े जरूरी नियम

Laddu Gopal Seva Niyam: घर में भूलकर भी लड्डू गोपाल को न छोड़े अकेला, जानें सेवा से जुड़े जरूरी नियम Laddu Gopal rules

  •  
  • Publish Date - December 20, 2023 / 09:24 PM IST,
    Updated On - December 20, 2023 / 09:24 PM IST

Laddu Gopal Seva Niyam: प्रायः सभी हिंदुओं के घरों में लड्डू गोपाल विराजमान होती हैं। भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहा जाता है। कई परिवारों में लड्डू गोपाल को परिवार के सदस्यों की तरह ही माना जाता है और उनकी सेवा की जाती है। जिस घर में लड्डू गोपाल का पूजन और सेवा की जाती है वो घर सुख-समृद्धि से हमेशा भरपूर रहता है। अगर आपको घर भी लड्डू गोपाल हैं या आप रखना चाहते हैं तो लड्डू गोपाल को घर में रखने के भी कुछ नियम जरूर जान लें। वरना ये आपके जीवन में उतथ-पुथल मचा सकता है।

Read more:  इन चार राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, व्यापार में आएगा जबरदस्त उछाल, धन लाभ के योग 

लड्डू गोपाल को घर में रखने के नियम

1. लड्डू गोपाल को अकेला न छोड़ें

अगर आप अपने घर में लड्डू गोपाल रख रहे हैं तो उनका एक छोटे बच्चे की तरह देखभाल करें। इस बात का खास ध्यान रहे की उन्हे कभी अकेला न छोड़े। अगर किसी स्थिति में अगर आप कहीं घर से कहीं बाहर जा रहे हैं तो लड्डू गोपाल को अपने साथ लेकर ही जाएं।

2. रोजाना शंख में जल भरकर कराएं स्नान

अगर आपके घर में लड्डू गोपाल हैं तो आपको उन्हें रोजाना शंख में जल भरकर ही स्नान कराना चाहिए। फिर उनको साफ-सुथरे वस्त्र ही पहनाने चाहिए। कहा जाता है कि शंख में मां लक्ष्मी वास करती हैं। ऐसे में लड्डू गोपाल के स्नान के बाद शंख के जल को तुलसी में चढ़ा दें।

3. लड्डू गोपाल का रोजाना श्रृंगार करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लड्डू गोपाल शृंगार करना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में लड्डू गोपाल को रोजाना स्नान और सुंदर वस्त्र पहनाकर चंदन का टीका और आभूषण पहनाकर श्रृंगार करें। ध्यान रहे की उनको मोर पंख वाला मुकुट भी पहनाना है।

4. सात्विक भोग लगाएं

अगर आपके घर में लड्डू गोपाल हैं तो भोग का खाना सात्विक हो इस बात का ध्यान रखें। उसमें भूलकर भी लहसुन-प्याज का इस्तेमाल न करें। साथ ही लड्डू गोपाल को दिन में चार बार भोग लगाएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp