Kurma Dwadashi 2024: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पड़ रहा कूर्म द्वादशी, भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, पापों से मिलेगी मुक्ति

Kurma Dwadashi 2024: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पड़ रहा कूर्म द्वादशी, भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के करें ये उपाय

  •  
  • Publish Date - January 19, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - January 19, 2024 / 08:13 PM IST

Kurma Dwadashi 2024: पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को कूर्म द्वादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म की मान्यतानुसार, इस दिन ही कूर्म कश्यप अवतार लिया था। इसलिए इसे कूर्म द्वादशी कहा जाता है। इस साल कूर्म द्वादशी 22 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी। इसी दिन अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा भी होनी है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से सुख-शांति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में अगर आप कूर्म द्वादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने जा रहे हैं तो सही नियम और विधि जरूर जान लें।

Read More: प्राण प्रतिष्ठा के दो दिन बाद बदल जाएगा इन राशि वालों का भाग्य, ग्रहों के राजा सूर्य बरसाएंगे अपनी कृपा 

कूर्म द्वादशी पूजन विधि

  • पौष मास में कृष्ण पक्ष की द्वादशी से एक दिन पहले यानी एकादशी वाले दिन रात्रि के समय स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहने।
  • व्रत वाले दिन विष्णु जी का ध्यान करें।
  • सफेद गाय के गोबर के बने सूखे कंडे पर घी और तिल से 108 बार आहुति देते हुए हवन करें।
  • अब कूर्म द्वादशी को प्रातः जागने और स्नानादि से निवृत्त होने के बाद एक चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा को स्थापित करें।

Read More: Shabnam Ram Mandir Padyatra: हिजाब बांधे 1350 किमी का सफर कर महोबा पहुंची मुंबई की शबनम शेख, पैदल चलकर भगवान राम के दरबार में देगी हाजिरी 

  • अब भगवान की मूर्ति या फोटो के सामने आसन में स्वयं बैठ जाएं।
  • भगवान विष्णु का विधि-विधान से पूजन करने के बाद तिल फल आदि का भोग लगाकर विष्णु जी का मंत्र पढ़ते हुए उन्हें जल का अर्घ्य दें।
  • अब भगवान के कूर्म अवतार की कथा का पाठ करें।
  • पूजा पूरी होने के बाद किसी ब्राह्मण को सम्मानपूर्वक भोजन कराएं और मूर्ति या फोटो सहित दक्षिणा देकर विदा कर स्वयं भी प्रसाद और भोजन ग्रहण करें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp