Publish Date - January 19, 2024 / 08:13 PM IST,
Updated On - January 19, 2024 / 08:13 PM IST
Kurma Dwadashi 2024: पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को कूर्म द्वादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म की मान्यतानुसार, इस दिन ही कूर्म कश्यप अवतार लिया था। इसलिए इसे कूर्म द्वादशी कहा जाता है। इस साल कूर्म द्वादशी 22 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी। इसी दिन अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा भी होनी है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से सुख-शांति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में अगर आप कूर्म द्वादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने जा रहे हैं तो सही नियम और विधि जरूर जान लें।