Kul Deepak Rajyoga: वैदिक ज्योतिष में जब भी कोई शुभ योग या राजयोग का निर्माण होता है। तो देश दुनिया पर उसका कई प्रकार से प्रभाव पड़ता है। साल 2023 का आखिरी महीना शुरू हो चुका है जिसमें कई योगों और राजयोगों का निर्माण हो रहा है।
दरअसल दिसंबर के अंत में गुरु ग्रह के मेष राशि में मार्गी होने से 500 साल बाद कुल दीपक राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र में कुल दीपक राजयोग बेहद खास माना जाता है। ज्योतिषियों की माने तो कुल दीपक राजयोग का प्रभाव साल 2024 में कुछ जातकों पर पड़ता है। तो आईए जानते हैं कि 500 साल बाद बनने जा रहे कुल दीपक राजयोग से किन राशियों के जीवन में खुशियां आने वाली हैं।
मिथुन राशि के लिए कुल दीपक राजयोग काफी लाभकारी स्थिति होगा। मिथुन वालों को संपत्ति के मामले में भी लाभ होगा इस राज्यों की कृपा से नए साल में नए कार्यों की शुरुआत हो सकती है। मिथुन वालों के आय के नए साधन सामने आएंगे उधर के लेनदेन से सावधान रहना होगा। किसी यात्रा पर जा सकते हैं जिससे लाभ होगा।
सिंह राशि वालों के जातकों के लिए कुल दीपक राजयोग बेहद शुभ माना जा रहा है। इस योग से नए साल में आपके खर्च कम होंगे। नई नौकरी की संभावना भी बन रही है। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।
इस राशि के जातकों के लिए कुल दीपक राज योग के निर्माण से अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। परिवार का माहौल सकारात्मक हो जाएगा। वाणी पर नियंत्रण रखना होगा वरना बनते काम भी बिगाड़ सकते हैं।
read more: Schools Closed in Chennai: इस जिले में 8 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल, राज्य सरकार ने जारी की सूचना
read more: फडणवीस ने अजित पवार को लिखा पत्र, नवाब मलिक के सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा बनने का विरोध किया
Kal Ka Rashifal: साल की आखिरी एकादशी पर इन राशियों…
10 hours agoAaj Ka Rashifal : कुंभ और तुला वालों को आज…
21 hours ago