Krishna Aarti : बांके बिहारी की आरती गाने से श्री कृष्ण आपके जीवन को खुशियों और आशीर्वाद से भर देते हैं बांके बिहारी मंदिर में जो मूर्ति है उसमें कृष्ण और राधा दोनों के ही प्राणों का वास है। ऐसी मान्यता है कि विग्रह रूप में भगवान के दर्शन करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
Krishna Aarti : आईये हम गायें श्री बांके बिहारी जी की पावन आरती
॥ श्री बाँकेबिहारी की आरती ॥
श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ।
कुन्जबिहारी तेरी आरती गाऊँ।
श्री श्यामसुन्दर तेरी आरती गाऊँ।
Krishna Aarti
मोर मुकुट प्रभु शीश पे सोहे।
प्यारी बंशी मेरो मन मोहे।
देखि छवि बलिहारी जाऊँ।
श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ॥
Krishna Aarti
चरणों से निकली गंगा प्यारी।
जिसने सारी दुनिया तारी।
मैं उन चरणों के दर्शन पाऊँ।
श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ॥
Krishna Aarti
दास अनाथ के नाथ आप हो।
दुःख सुख जीवन प्यारे साथ हो।
हरि चरणों में शीश नवाऊँ।
श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ॥
Krishna Aarti
श्री हरि दास के प्यारे तुम हो।
मेरे मोहन जीवन धन हो।
देखि युगल छवि बलि-बलि जाऊँ।
श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ॥
Krishna Aarti
आरती गाऊँ प्यारे तुमको रिझाऊँ।
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊँ।
श्री श्यामसुन्दर तेरी आरती गाऊँ।
श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ॥
———-
Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें
बस तीन दिन और फिर नए साल से बदल जाएगी…
8 hours agoशनिदेव की कृपा से बदलेगी इन पांच राशि के जातकों…
19 hours agoChandra Gochar: नए साल से पहले इन राशि वाले जातकों…
20 hours ago