Vastu Tips For Money : आज के बदलते लाइफ स्टाइल और महंगाई को देखते हुए हर कोई अमीर बनने का सपना देखता है। हर कोई आज के समय में वास्तुशास्त्र पर विश्वास करने वाले लोग पैसे कमाने के लिए कोई न उपाय जरूर करते हैं। कई बार तो वास्तु के उपाय से कुछ लोगों की किस्मत भी चमक उठती है। और कुछ लोगों का किस्मत साथ नहीं देती और लाख मेहनत और कठिन परिश्रम के बावजूद वो धन अर्जित नहीं कर पाते हैं।
आज बताते हैं कि वास्तु के अनुसार कुछ चीजों को अपने लॉकर में रखना आपके जीवन में अधिक धन को आकर्षित करने में सहायक हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए लॉकर से जुड़े कुछ ऐसे उपाय जिससे आपके घर में बरकत आ सकती है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कई चीजों के बारे में बताया है जो पैसे को खींचती हैं और धन लाभ के योग बनाती हैं। ऐसी चीजों को घर की तिजोरी में रखने के लिए कहा जाता है।
इसके साथ ही घर तिजोरी को रखने की दिशा के बारे में भी वास्तु में बताया जाता है। तिजोरी कमरे या घर की दक्षिण दीवार पर होनी चाहिए और इसका दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुले। ऐसे में अगर तिजोरी में धन आगमन बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके अंदर कुछ चीजें रख सकते हैं जो धन को आकर्षित करने में मदद करती हैं। तिजोरी में हल्दी की गांठ रखना बेहद ही शुभ होता है। हल्दी की गांठ को लाल या पीले कपड़े में लपेटकर रखें। यह उपाय चुंबक की तरह काम करता है, जिससे धन लाभ होता है।
Vastu Tips For Money : पीपल का पत्ता लेकर इसपर देसी घी से बने लाल सिंदूर से ॐ लिखकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय को लगातार पांच शनिवार तक करने से पैसों की तंगी दूर हो जाती है। वास्तु के अनुसार, अगर आप घर की तिजोरी में एक छोटा सा दर्पण रखते हैं, तो ये आपके पैसों को बढ़ाने में मदद करता है। तिजोरी में रखा शीशा धन लाभ को दर्शाता है। घर की तिजोरी में गुड़हल का फूल रखने से पैसों की तंगी, फिजूल खर्च, उधार, अटका हुआ पैसा आदि समस्याएं दूर हो जाती हैं और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।