Karwa Chauth Ki Aarti : करवाचौथ के दिन चौथ माता के कथा के पश्चात् ये आरती करना न भूलें अन्यथा पूजा रह जाएगी अधूरी | Karwa Chauth Ki Aarti

Karwa Chauth Ki Aarti : करवाचौथ के दिन चौथ माता के कथा के पश्चात् ये आरती करना न भूलें अन्यथा पूजा रह जाएगी अधूरी

On the day of Karvachauth, do not forget to do this Aarti after the story of Chauth Mata, otherwise the worship will remain incomplete

Edited By :   Modified Date:  October 19, 2024 / 04:36 PM IST, Published Date : October 19, 2024/4:36 pm IST

Karwa Chauth Ki Aarti : करवाचौथ के दिन चौथ माता के कथा के पश्चात् ये आरती करना न भूलें अन्यथा पूजा रह जाएगी अधूरी। कथा के पश्चात् आरती करने से सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त होता है और व्रत को और भी शुभ एवं सफल बनाता है। 

Karwa Chauth Ki Aarti :आईये यहाँ पढ़ें करवाचौथ माता की आरती

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।

Karwa Chauth Ki Aarti

कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।

Karwa Chauth Ki Aarti

होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।

Karwa Chauth Ki Aarti

करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।

———-

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Karwa Chauth Vrat Katha : सुहाग की दीर्घायु के लिए करवा चौथ के दिन ज़रूर पढ़ें ये कथा और पाएं अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान

Karwa Chauth Special Bhajan : “दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ, मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु” करवा चौथ के दिन ज़रूर सुने और गायें ये भजन, देवी माँ से पाएं विशेष आशीष

Krishna Bhajan : “मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ, देना हो तो दीजिये जनम जनम का साथ”.. इस भजन को सुनने मात्र से ही होंगे चमत्कारी लाभ

Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2024 : विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पर बना महायोग, इस दिन ऋण एवं दरिद्रता नाश के लिए जपें ये अचूक महामंत्र

Dhanvantari Stotra : इस अतिआवश्यक एवं कल्याणकारी स्तोत्र के बिना अधूरी है धनतेरस की पूजा

Kuber Dev ki Aarti : इस दिवाली और धनतेरस पर बना महायोग, ज़रूर करें कुबेर देव की ये ख़ास आरती और मंत्रों का जाप, धन की होगी ऐसी वर्षा की संभालना हो जायेगा मुश्किल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp