Karwa Chauth Gifts Ideas: करवा चौथ पर पार्टनर को दें बजट फ्रेंडली स्पेशल गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आएगी मुस्कान |

Karwa Chauth Gifts Ideas: करवा चौथ पर पार्टनर को दें बजट फ्रेंडली स्पेशल गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आएगी मुस्कान

Karwa Chauth Gifts Ideas: करवा चौथ पर पार्टनर को दें बजट फ्रेंडली स्पेशल गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आएगी मुस्कान

Edited By :  
Modified Date: October 19, 2024 / 08:33 PM IST
,
Published Date: October 19, 2024 8:33 pm IST

Karwa Chauth Gifts Ideas: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ, तीज-त्योहारों का विशेष महत्व होता है जिसे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में कुछ दिनों बाद करवा चौथ मनाया जाएगा। करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है। विवाहित महिलाएं अपने सुहाग की सलामती के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। फिर शाम में उगते हुए चांद को देखकर अर्घ्य देती हैं और पति का दर्शन एक छलनी के माध्यम से करती हैं। वहीं ऐसे में आपने अपनी पत्नी के लिए अभी तक कोई तोहफा नहीं लिया है तो यहां आपको करवा चौथ पत्नी के लिए गिफ्ट के अच्छे ऑप्शन्स मिल जाएंगे जिनके साथ आप अपनी पत्नी के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ले आएंगे।
best Smartwatch deals under rs 1000 during amazon sale 2024
स्मार्टवाच – अगर आपकी पत्नी गैजेट्स और फिट रहना पसंद करती हैं, तो स्मार्टवाच एक जबरदस्त तोहफा हो सकता है। यह स्टाइलिश और उपयोगी दोनों होती है।
Buying Gold । अब गोल्ड ज्वैलरी खरीदते समय कुछ बातों का रखें ध्यान, क्योंकि  1 अप्रैल से बदल जाएंगे नियम - India TV Hindi

गोल्ड ज्वेलरी- अगर आप अपनी पत्नी को कोई गोल्ड आइटम गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह ज्वेलरी सेट काफी अच्छी चॉइस रहेंगे। गोल्ड ज्वेलरी हर महिला को पसंद आती है और जब बात आती है इयरिंग्स की तो एक से किसी का मन नहीं भरता।

ब्राउन लेदर लेडीज़ हैंड बैग सबसे अच्छी कीमत पर कोलकाता में | रॉयल लाठर
हैंड बैग- एक अच्छा बैग किस महिला को नहीं पसंद और ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को इस साल कोई यूजफुल गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो हाईडिजाइन ब्रैंड का यह बैग काफी अच्छा ऑप्शन है। लेदर से बने इस बैग की डिजाइन काफी सिंपल और लुक उतना ही क्लासी लगता है।

108MP camera 128GB storage iPhone 15 look wala sasts phone

स्मार्ट फोन- इस करवा चौथ आप पत्नी को एक नया स्मार्टफोन गिफ्ट दे सकते हैं, जो एकदम सही विकल्प रहेगा। बाजार में अभी कई जबरदस्त ऑपशन भी हैं, खासकर सैमसंग और वीवो जैसे बड़े ब्रांड्स की ओर से।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers