Janmashtami Bhog Recipes: जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्ठमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार यानी 2024 में जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त (Janmashtami kab hai 2024) को मनाया जाएगा। लोग बड़े ही उत्साह के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाते है। इस दिन लोग लड्डू गोपाल के लिए साज-सज्जा करते हैं और तरह-तरह के व्यंजन बनाते हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं कि कृष्ण जन्म के बाद पारंपारिक तौर पर पंजीरी का भोग जरूर लगाया जाता है और इसी प्रसाद से व्रत खोला जाता है। ऐसे में हम आपको यहां आपकी सेहत का भी ध्यान रखते हुए एक सरल और आसान तरीके से पंजीरी बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं।
Janmashtami Bhog Recipes। Janmashtami kab hai 2024। Panjiri banane ki vidhi। Janmashtami Bhog । Panjiri Recipes । Janmashtami Prashad
वैसे तो धनिया की पंजीरी बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। लेकिन, अच्छी कंसिस्टेंसी और स्वाद के लिए इस बनाते वक्त हर एक स्टेप को सही से फॉलो करना जरूरी होती है। तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप धनिया की पंजीरी बनाने की रेसिपी…
पंजीरी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
Read More: Rakhi Design 2024: इस रक्षाबंधन घर पर ही बनाएं सुंदर राखियां, यहां मिलेंगे बेस्ट आइडिया
धनिया पंजीरी बनाने की विधि
धन की देवी लक्ष्मी आज इन राशियों के लिए खोलेंगी…
15 hours ago