Jankinath ji ki Aarti lyrics : मनोबल को सशक्त बनाने एवं आत्मबल की वृद्धि के लिए आवश्य सुने जानकीनाथ जी की आरती | Jankinath ji ki Aarti lyrics

Jankinath ji ki Aarti lyrics : मनोबल को सशक्त बनाने एवं आत्मबल की वृद्धि के लिए आवश्य सुने जानकीनाथ जी की आरती

To strengthen morale and increase self-confidence, you must listen to Jankinath ji's Aarti

Edited By :   Modified Date:  September 2, 2024 / 05:59 PM IST, Published Date : September 2, 2024/5:59 pm IST

Jankinath ji ki Aarti lyrics : भगवान श्री राम और माता सीता की पूजा के बाद जानकीनाथ जी आरती की जाती है। अगर कोई व्यक्ति श्री जानकीनाथ जी की आरती करता है, तो उसके सभी दु:खों और कष्टों का नाश होता है। इसी के साथ श्री जानकीनाथ जी की आरती करने से जातक को भगवान श्रीराम की विशेष कृपा प्राप्त होती है और सभी पापों का नाश होता है।

Jankinath ji ki Aarti lyrics : आईये पढ़ें श्री जानकीनाथ जी की आरती 

ॐ जय जानकीनाथा,
जय श्री रघुनाथा ।
दोउ कर जोरें बिनवौं,
प्रभु! सुनिये बाता ॥ ॐ जय..॥

तुम रघुनाथ हमारे,
प्राण पिता माता ।
तुम ही सज्जन-संगी,
भक्ति मुक्ति दाता ॥ ॐ जय..॥

Jankinath ji ki Aarti lyrics

लख चौरासी काटो,
मेटो यम त्रासा ।
निशदिन प्रभु मोहि रखिये,
अपने ही पासा ॥ ॐ जय..॥

राम भरत लछिमन,
सँग शत्रुहन भैया ।
जगमग ज्योति विराजै,
शोभा अति लहिया ॥ ॐ जय..॥

हनुमत नाद बजावत,
नेवर झमकाता ।
स्वर्णथाल कर आरती,
करत कौशल्या माता ॥ ॐ जय..॥

Jankinath ji ki Aarti lyrics

सुभग मुकुट सिर, धनु सर,
कर शोभा भारी ।
मनीराम दर्शन करि,
पल-पल बलिहारी ॥ ॐ जय..॥

जय जानकिनाथा,
हो प्रभु जय श्री रघुनाथा ।
हो प्रभु जय सीता माता,
हो प्रभु जय लक्ष्मण भ्राता ॥ ॐ जय..॥

Jankinath ji ki Aarti lyrics

हो प्रभु जय चारौं भ्राता,
हो प्रभु जय हनुमत दासा ।
दोउ कर जोड़े विनवौं,
प्रभु मेरी सुनो बाता ॥ ॐ जय..॥

——

Read more : यहां पढ़ें

Maruti Stotra ka Paath : एक ऐसा चमत्कारी स्तोत्र, जो भक्त को सीधे भगवान हनुमान की दिव्य ऊर्जा से जोड़ता है, मिलेगा प्रभु के चरणों में स्थान

Babosa Bhagwan ki Aarti : बाबोसा भगवान की ये चमत्कारी आरती एवं दर्शन मात्र से ही होती है ऐसी कृपा, जिसकी कल्पना करना भी सामान्य व्यक्ति के लिए है असंभव

Shri Ramayan ji ki Aarti : रोज़ाना आवश्य पढ़ें श्री रामायण जी की आरती, हर परेशानी का होगा अंत, पारिवारिक सदस्यों में बढ़ेगा स्नेह

Hanuman ji ki aarti : हो मंगलवार का व्रत यां शनिवार की पूजा, हर शुभ कार्य से पूर्व प्रमुखता से गाये जाने वाली श्री हनुमान आरती

Shri Ram Chalisa : प्रभु श्री राम ‘नैय्या के खिव्वैया बन करते हैं बेडा पार’, रोज़ाना आवश्य पढ़ें श्री राम चालीसा एवं श्री राम रक्षा स्तोत्र