Inspirational Story : "भगवान हैं - बाबा आप सही कह रहे हैं " इस प्रेरक कहानी को पढ़ते ही आप भी महसूस करेंगे कि वास्तव में भगवान हैं | Inspirational Story

Inspirational Story : “भगवान हैं – बाबा आप सही कह रहे हैं ” इस प्रेरक कहानी को पढ़ते ही आप भी महसूस करेंगे कि वास्तव में भगवान हैं

"God is there - Baba you are saying the right thing" After reading this inspiring story, you will also feel that God really exists

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 05:42 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 5:42 pm IST

Inspirational Story : कहानियाँ हमारे जीवन में बहुत से उद्देश्यों की पूर्ति करती हैं। कहानियाँ सिर्फ़ पढ़ने या सुनने से कहीं ज़्यादा मायने रखती हैं। वे संज्ञानात्मक, सामाजिक और भावनात्मक विकास में सहायक होती हैं। साक्षरता की शुरुआत उन कहानियों से होती है जो दूसरे हमें बताते हैं या हम खुद को बताते हैं। कहानियां हमारे जीवन को अर्थपूर्ण बनाने में मदद करती हैं। कई पारंपरिक कहानियाँ पीढ़ी–दर–पीढ़ी चली आ रही हैं। वे हमें बचपन में सुनाई गई थीं और इनसे हमें उस समाज के कुछ नियमों और मूल्यों के बारे में पता चलता है, जिसमें हमारा जन्म हुआ था।

Inspirational Story : आईये यहाँ हम पढ़तें हैं ये प्रेरक कहानी

एक मेजर के नेतृत्व में 15 जवानों की एक टुकड़ी हिमालय के अपने रास्ते पर थी। बेहताशा ठण्ड में मेजर ने सोचा की अगर उन्हें यहाँ एक कप चाय मिल जाती तो आगे बढ़ने की ताकत आ जाती।

लेकिन रात का समय था आसपास कोई बस्ती भी नहीं थी, लगभग एक घंटे की चढ़ाई के पश्चात् उन्हें एक जर्जर चाय की दुकान दिखाई दी।

लेकिन अफ़सोस उस पर ताला लगा था। भूख और थकान की तीव्रता के चलते जवानों के आग्रह पर मेजर साहब दुकान का ताला तुड़वाने को राज़ी हो गया खैर ताला तोड़ा गया, तो अंदर उन्हें चाय बनाने का सभी सामान मिल गया।

जवानों ने चाय बनाई साथ वहां रखे बिस्किट आदि खाकर खुद को राहत दी। थकान से उबरने के पश्चात् सभी आगे बढ़ने की तैयारी करने लगे लेकिन मेजर साहब को यूँ चोरो की तरह दुकान का ताला तोड़ने के कारण आत्मग्लानि हो रही थी।

उन्होंने अपने पर्स में से एक हज़ार का नोट निकाला और चीनी के डब्बे के नीचे दबाकर रख दिया तथा दुकान का शटर ठीक से बंद करवाकर आगे बढ़ गए।

Inspirational Story

तीन महीने की समाप्ति पर इस टुकड़ी के सभी 15 जवान सकुशल अपने मेजर के नेतृत्व में उसी रास्ते से वापिस आ रहे थे।

रास्ते में उसी चाय की दुकान को खुला देखकर वहाँ विश्राम करने के लिए रुक गए। उस दुकान का मालिक एक बूढ़ा चाय वाला था। जो एक साथ इतने ग्राहक देखकर खुश हो गया और उनके लिए चाय बनाने लगा।

चाय की चुस्कियों और बिस्कुटों के बीच वो बूढ़े चाय वाले से उसके जीवन के अनुभव पूछने लगे खासतौर पर।
इतने बीहड़ में दुकान चलाने के बारे में बूढ़ा उन्हें कईं कहानियां सुनाता रहा और साथ ही भगवान का शुक्र अदा करता रहा।

तभी एक जवान बोला – बाबा आप भगवान को इतना मानते हो अगर भगवान सच में होता तो फिर उसने तुम्हे इतने बुरे हाल में क्यों रखा हुआ है।

Inspirational Story

बाबा बोला – नहीं साहब ऐसा नहीं कहते भगवान के बारे में,भगवान् तो है और सच में है, मैंने देखा है।

आखरी वाक्य सुनकर सभी जवान कोतुहल से बूढ़े की ओर देखने लगे।

बूढ़ा बोला – साहब मै बहुत मुसीबत में था एक दिन मेरे इकलौते बेटे को आतंकवादीयों ने पकड़ लिया उन्होंने उसे बहुत मारा पिटा लेकिन उसके पास कोई जानकारी नहीं थी इसलिए उन्होंने उसे मार पीट कर छोड़ दिया।मैं दुकान बंद करके उसे हॉस्पिटल ले गया मै बहुत तंगी में था साहब और आतंकवादियों के डर से किसी ने उधार भी नहीं दिया।

मेरे पास दवाइयों के पैसे भी नहीं थे और मुझे कोई उम्मीद नज़र नहीं आती थी उस रात साहब मै बहुत रोया और मैंने भगवान से प्रार्थना की और मदद मांगी और साहब.. उस रात स्वयं भगवान मेरी दुकान में आए।

Inspirational Story

मै सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा ताला टूटा देखकर मुझे लगा की मेरे पास जो कुछ भी थोड़ा बहुत था वो भी सब लुट गया। मै दुकान में घुसा तो देखा 1000 रूपए का एक नोट, चीनी के डब्बे के नीचे भगवान ने मेरे लिए रखा हुआ है।

साहब ! उस दिन एक हज़ार के नोट की कीमत मेरे लिए क्या थी शायद मै बयान न कर पाऊं, लेकिन भगवान् है साहब ! भगवान् तो है – बूढ़ा फिर अपने आप में बड़बड़ाया।

भगवान् के होने का आत्मविश्वास उसकी आँखों में साफ़ चमक रहा था। यह सुनकर वहां सन्नाटा छा गया।

पंद्रह जोड़ी आंखे मेजर की तरफ देख रही थी जिसकी आंख में उन्हें अपने लिए स्पष्ट आदेश था – चुप रहो।

Inspirational Story

मेजर साहब उठे, चाय का बिल अदा किया और बूढ़े चाय वाले को गले लगाते हुए बोले – हाँ बाबा आप सही कह रहे हैं, भगवान् तो है और तुम्हारी चाय भी शानदार थी।

और उस दिन उन पंद्रह जोड़ी आँखों ने पहली बार मेजर की आँखों में चमकते पानी के दुर्लभ दृश्य का साक्ष्य किया। और सच्चाई यही है की भगवान हमें कब किसी का सहायक बनाकर कहीं भेज दे। ये खुद तुम भी नहीं जानते। इसलिए जीवन में प्रयास करना चाहिए कि हम किसी अच्छे कार्य में किसी की मदद कर सकें।

————-

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Labh Panchami : लाभ पंचमी के दिन पूजा अर्चना के समय ज़रूर पढ़ें ये चमत्कारी मंत्र, व्यवसाय में होगा लाभ ही लाभ, चमक उठेगी किस्मत

Krishna Bhajan : “मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ, देना हो तो दीजिये जनम जनम का साथ”.. इस भजन को सुनने मात्र से ही होंगे चमत्कारी लाभ

Best Motivational Story : इस रोचक कहानी के माध्यम से जान जायेंगे की “भगवान जो भी करते हैं भले के लिए ही करते हैं “

Vinayak ki Adbhut Kheer : एक चम्मच दूध और एक चुटकी चावल लेकर गणेश जी गए खीर बनवाने,, यहां पढ़ें गणेश जी की खीर वाली दिलचस्प कहानी

Gajmukh ki Kahani : आख़िरकार हाथी का ही शीश क्यों लगा श्री गणेश के सर पर? आईये जानते हैं इस रोचक कहानी के माध्यम से..

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers