IND vs AUS World Cup 2023 Live Update : शुरूआती झटको से उबरने के बाद कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने कंगारुओं के जबड़े से मैच छीन लिया। इस तरह भारत ने ने वर्ल्डकप में अपना पहला मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 97 रन केएल राहुल ने बनायें। वही कोहली ने 85 रनों का योगदान दिया।
India overcome an early wobble to take their opening #CWC23 by a comfortable margin 💪#INDvAUS 📝: https://t.co/IM6f6KJYrK pic.twitter.com/KfwkXgck7q
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 8, 2023
IND vs AUS World Cup 2023 : भारत को चौथे विकेट का नुकसान, 85 रन के स्कोर पर विराट कोहली हुए हेजलवुड का शिकार
IND vs AUS World Cup 2023 Live Update : शुरूआती झटकों से उबरते हुए भारत ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। विराट कोहली और केएल राहुल दोनों ने अर्धशतक जमाया है।
इंडियन क्रिकेट टीम रविवार को पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का यह महामुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेल रहा है । दोनों टीमें इस मैच को जीतकर बेहतर शुरुआत करना चाहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम चेन्नई में चौथी बार आमने-सामने है।
भारतीय टीम के कोच के लिए गंभीर सही विकल्प नहीं:…
11 hours ago