नई दिल्ली : addicted to bad habits : इंसान के जीवन में कुछ भी हो वो इसे अपनी किस्मत मानता है। अपने साथ बुरा होने पर लोग अपनी किस्मत को कोसते हैं, लेकिन हर बार दोष किस्मत का नहीं होता। कई बार हमारी आदतों के कारण भी हमारे साथ कुछ बुरा हो सकता है। ऐसी ही कुछ आदतें है जिनके कारण लक्ष्मी आपसे मुह मोड़ लेती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको नहीं मिल पाता।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
अगर आपको भी इन बुरी आदतों की लत लगी है तो आप इन्हे तुरंत बदलने की कोशिश करें। इससे आपके जीवन में खुशहाली भी होगी और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी आप पर हमेशा बना रहेगा। आइए जानते है वो कौनसी बुरी आदतें है जिन्हे हमे तुरंत छोड़ देना चाहिए।
addicted to bad habits : ज्योतिषविद का कहना है कि घर में या घर के आस-पास गंदगी फैलाने से कुंडली में शुभ योग भंग हो जाते हैं। इस तरह गंदगी फैलाकर रखने जीवन की शुभता नष्ट हो जाती है। इसलिए जीवन में सुख और संपन्नता को कायम रखने के लिए बहुत सारे प्रयास करने होते है, जिसमें घर की स्वच्छता भी शामिल है।
addicted to bad habits : घर में जो लोग जूते-चप्पल बिखेरकर रखने से भी हमारे भाग्य पर बुरा असर होता है. ऐसा करने से जीवन में अनावश्यक भागदौड़ बढ़ती है। जिस काम के लिए ऐसी भागदौड़ की जाती है, उनमें भी इंसान को सफलता मिलना मुश्किल हो जाता है।
यह भी पढ़े : 8 फीसदी से ऊपर रह सकती है देश की आर्थिक विकास दर, सरकार आज करेगी आंकड़ों का एलान
addicted to bad habits : अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों की रसोई बहुत ज्यादा फैली और बिखरी हुई रहती है। रसोई में बर्तन या मसाले के डिब्बों को यूं ही फैलाकर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से लोगों को पैसों का अनावश्यक नुकसान होता है। घर में खर्चे बढ़ते हैं और हाथ में पैसा नहीं रुकता है।
addicted to bad habits : अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को नाखून चबाने की बड़ी बुरी आदत होती है। ज्योतिषविद की मानें तो नाखून चबाने से हमारी कुंडली में सर्य कमजोर होता है, जिससे हमें अपयश की प्राप्ति होती है। यानी समाज में बदनामी का स्तर बढ़ता है।
यह भी पढ़े : अगर आपके बच्चे को भी लगी है मोबाइल की लत, तो अपनाए ये तरीके, छूट जाएगी आदत
addicted to bad habits : कुछ लोगों को पैर घसीटकर चलने की बुरी आदत होती है। ऐसा करने से हमारा वैवाहिक जीवन प्रभावित होता है। इससे शादीशुदा जीवन में बेवजह की तू-तू मैं-मैं बढ़ती है। इसलिए हमेशा पैर उठाकर चलने की कोशिश करनी चाहिए।
Aghan Guruwar Ke Upay: अगहन माह के हर गुरुवार करें…
15 hours agoAaj ka Rashifal: आज अगहन माह का पहला गुरुवार, इन…
16 hours agoनए साल से पहले जमकर पैसा कमाएंगे ये लोग, बुध…
16 hours ago