Mercury transits in Hasta Nakshatra

Rashifal 7 October 2023: बुध का हस्त नक्षत्र में गोचर, इन 4 राशियों को होगा बंपर लाभ

Horoscope, 7 October 2023: इन राशियों को रुका धन प्राप्‍त होगा और कारोबार में नए अवसर मिल सकते हैं। देखा जाए तो मिथुन और मकर राशि वालों के लिए धन प्राप्ति के शुभ संयोग बन रहे हैं। इन राशियों के जातकों के सम्‍मान में वृद्धि होगी और धन की प्राप्ति होगी।

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2023 / 08:21 PM IST
,
Published Date: October 6, 2023 8:19 pm IST

Rashifal 7 October 2023, Mercury transits in Hasta Nakshatra : इस बार 7 अक्‍टूबर को शनिवार का दिन पड़ रहा है, ज्योतिष के अनुसार इस दिन बुध का हस्‍त नक्षत्र में गोचर होने जा रहा है। ऐसे में यह गोचर कई राशि के लोगों को बंपर लाभ देने जा रहा है। इन राशियों को रुका धन प्राप्‍त होगा और कारोबार में नए अवसर मिल सकते हैं। देखा जाए तो मिथुन और मकर राशि वालों के लिए धन प्राप्ति के शुभ संयोग बन रहे हैं। इन राशियों के जातकों के सम्‍मान में वृद्धि होगी और धन की प्राप्ति होगी।

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए 7 अक्टूबर का का दिन काफी खास है और काफी संघर्ष के बाद समस्‍याओं का अंत होगा। कुछ राहत मिलेगी और आपका भाग्य साथ देगा। आर्थिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी और किसी काम से यात्रा पर जाना पड़ सकता है। पार्ट टाइम कारोबार के लिए आज समय निकाल पाएंगे। महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने ​का दिन है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपके कार्य पूर्ण होंगे और आपके सम्‍मान में बढोत्तर होगी। ऑफिस में आपकी उन्नति को देखकर सभी हैरान होंगे। स्वयं आपकी नज़र भी लग सकती है। आप अपने काम पर फोकस करेंगे। परिवार के लोगों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे और दोस्‍तों के सहयोग से कोई रुका कार्य पूर्ण होगा।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए आज लाभ का दिन है और आपकी रुकी हुई योजनाएं फिर से शुरू हो सकती हैं और इनको पूरा करने के लिए आपको धन का निवेश करना पड़ सकता है। आज कहीं से लोन लेने के बारे में सोच सकते हैं। इस बारे में किसी अनुभवी से फैसला करके ही कोई सलाह लें। रुका हुआ पैसा काफी मेहनत और मशक्‍कत के बाद ही मिल पाएगा। व्यवसायिक उन्नति से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आपको सम्‍मान मिलेगा।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी मेहनत वाला हो सकता है। परिवार के मामले में कोई फैसला आपको आज लेना पड़ सकता है। संतान के करियर के बारे में किसी से चर्चा करने के बाद ही कोई अंतिम फैसला करें। क्रय-विक्रय के व्यवसाय में लाभ होने के योग हैं। शुभ समाचार भी दिन भर प्राप्त होते रहेंगे। व्यर्थ के झंझटों से बचे रहें। धार्मिक जगहों की यात्रा आज बन सकती है। मामा पक्ष के लोगों से आपको आर्थिक लाभ हो सकता हैं।

read more: Madhya Pradesh Assembly Election 2023: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का रीवा दौरा, कांग्रेस पर साधा निशाना, कमलनाथ को लेकर कही ये बात

read more: Online Fraud In Bilaspur: करोड़ों के फेर में गंवाएं लाखों.. रेलकर्मी के बेटे से हुई 14.56 लाख की ठगी, ऐसे दिया झांसा कि रह जायेंगे दंग.