Hariyali Teej 2024: श्रावण का महीना चल रहा है, हर ओर लोग शिवमय हो रहे हैं। वहीं भगवान शिव से जुड़े एक ओर त्योहार की तैयारियां शुरू होने वाली है। वो है हरियाली तीज। हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से पति की आयु लंबी होती है।
हरियाली तीज के दिन सुहागन महिलाएं व्रत रखकर शिव पार्वती की पूजा करती है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर हाथों में मेहंदी लगाकर झूला झूलती हैं और सावन के प्यारे लोकगीत भी गाती हैं। इस हरियाली 7 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी।
इस बार हरियाली तीज सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 6 अगस्त रात्रि 7:52 से शुरू होकर 7 अगस्त रात्रि 10:00 बजे तक समाप्त होगा। उदय तिथि के मुताबिक हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को रखा जाएगा
वैवाहिक जीवन में शांति के लिए हरियाली तीज के दिन वस्त्र का दान, सुहाग के सामानों का दान, चावल का दान, दीप दान, खीरे का दान करना बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस शुभ दिन पर इन चीजों का दान करने से परिवार में खुशहाली आती है और पति- पत्नी के बीच कड़वाहट दूर होती है. अच्छे सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
मिथुन समेत इन राशि के जातकों का बदलेगा भाग्य, श्री…
15 hours agoMoral Story : “जो तुम बुरा करोगे वह तुम्हारे साथ…
15 hours ago