Hariyali Teej 2024: इस दिन मनाई जाएगी हरियाली तीज, वैवाहिक जीवन में शांति के लिए करें शिव-पार्वती से जुड़े ये उपाए, दूर होगी कड़वाहट |

Hariyali Teej 2024: इस दिन मनाई जाएगी हरियाली तीज, वैवाहिक जीवन में शांति के लिए करें शिव-पार्वती से जुड़े ये उपाए, दूर होगी कड़वाहट

Hariyali Teej 2024: इस दिन मनाई जाएगी हरियाली तीज, वैवाहिक जीवन में शांति के लिए करें शिव-पार्वती से जुड़े ये उपाए, दूर होगी कड़वाहट

Edited By :   Modified Date:  July 27, 2024 / 07:47 PM IST, Published Date : July 27, 2024/7:47 pm IST

Hariyali Teej 2024: श्रावण का महीना चल रहा है, हर ओर लोग शिवमय हो रहे हैं। वहीं भगवान शिव से जुड़े एक ओर त्योहार की तैयारियां शुरू होने वाली है। वो है हरियाली तीज। हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से पति की आयु लंबी होती है।

Read More: 1000 Names Of Hanuman : हर मंगलवार को करें हनुमान जी के 1000 नामों का जाप, कष्टों से मिलेगी मुक्ति 

हरियाली तीज के दिन सुहागन महिलाएं व्रत रखकर शिव पार्वती की पूजा करती है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर हाथों में मेहंदी लगाकर  झूला झूलती हैं और सावन के प्यारे लोकगीत भी गाती हैं। इस हरियाली 7 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी।

शुभ मुहर्त

इस बार हरियाली तीज सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 6 अगस्त रात्रि 7:52 से शुरू होकर 7 अगस्त रात्रि 10:00 बजे तक समाप्त होगा। उदय तिथि के मुताबिक हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को रखा जाएगा

वैवाहिक जीवन में शांति के उपाय

वैवाहिक जीवन में शांति के लिए हरियाली तीज के दिन वस्त्र का दान, सुहाग के सामानों का दान, चावल का दान, दीप दान, खीरे का दान करना बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस शुभ दिन पर इन चीजों का दान करने से परिवार में खुशहाली आती है और पति- पत्नी के बीच कड़वाहट दूर होती है. अच्छे सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

Read More: Ganga Dussehra Aarti: जीवन में सुख-समृद्धि के लिए ऐसे करें मां गंगा की आरती, होगी मोक्ष की प्राप्ति 

हरियाली तीज का महत्व

हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता हैं। हरियाली तीज सावन मास का सबसे महत्वपूर्ण पर्व हैं। हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतिक है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं। इस व्रत को रखने और माता पार्वती भगवान शिव की पूजा करने से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp