Happy Bhai Dooj 2024 Wishes in Hindi : कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 3 नवंबर 2024 को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन को भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस दिन सभी बहनें भाई को रोली और अक्षत का टीका करते हुए, उसकी लंबी उम्र और तरक्की की कामना करती हैं। इस शुभ संयोग में आप प्यारे भाई को इन संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भी दे सकती हैं। इससे रिश्तों में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।
भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास,
यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्यारे भाई- बहन को प्रेम के साथ
मुबारक हो भाई दूज का त्योहार
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
बहन चाहे भाई का प्यार,
चाहे मिले न कोई उपहार।
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
भाई को मिलें खुशिया अपार
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन
प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना,
यही होता है भाई बहन का असल प्यार।
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभकामनाएं
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभकामनाएं
आ गया दिन जिसका था इंतजार
कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भाई दूज का,
मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हजार
हैप्पी भाई दूज 2024
आसमां में हैं जितने तारे उतनी ख़ुशी मिले तुम्हें
सूरज की रौशनी जितना नाम हो तुम्हारा
उन्नति की राह मिले तुम्हें
इसी दुआ के साथ
भाई दूज की शुभकामनाएं
प्रेम और खुशी का है ये दिन
भाई से मिलन का है ये दिन
आंखें बिछाए बैठी हूं
जल्दी आ भाई,
मुझे गले से लगा भाई
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार
भाई बहन का ये अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे ये बंधन हमेशा
भाई दूज की शुभकामनाएं!
आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना करूं,
संकट न आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं।
Follow us on your favorite platform:
Aaj Ka Rashifal : आज इन राशि वालों को होने…
11 hours agoदो दिन बाद शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन,…
11 hours agoआज सूर्य की तरह चमकेगा इन चार राशियों का भाग्य,…
11 hours agoमिथुन समेत इन 6 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत,…
23 hours ago