Hanuman Jayanti Wishes 2024: हिंदू धर्म में राम भक्त बजरंगबली को सात चिरंजीवियों में से एक माना जाता है, यानी वे कलयुग में भी जीवित हैं। उन्हें कलयुग का देवता कहा जाता है। साथ ही मान्यता है कि बल, बुद्धि और विद्या देने वाले हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं। ऐसे में हनुमान जयंती को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस साल 23 अप्रैल का हनुमान जयंती मनाई जा रही है। हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा करने से कई लाभ मिलते हैं। ऐसे में अगर आप भी खास अंदाज में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को कुछ खास मैसेज देकर हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1.जाके बल से गिरिवर कांपे,
रोग दोष जाके निकट न झांके,
अंजनी पवन पुत्र महाबलदायी,
संतान के प्रभु सदा सहाई।
हनुमान जयंती की शुभकामनाए
2. करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.
हैप्पी हनुमान जयंती
3. जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान.
जय श्रीराम… जय हनुमान
हैप्पी हनुमान जयंती
4.जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का पवन पुत्र, महाबली हनुमान का
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं
5.अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं.
6.दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं.
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं,
इन 6 राशि के जातकों को होगी अटके धन की…
11 hours agoBudh Gochar: बुध गोचर के लाभ से जल्द खुलने वाले…
12 hours ago