Publish Date - April 20, 2024 / 10:14 PM IST,
Updated On - April 20, 2024 / 10:14 PM IST
Hanuman Jayanti 2024 Upay: हिंदू धर्म में हर तीज-त्योहार का खास महत्व होता है। वहीं, हर दिन का भी अपना अलग महत्व होता है। पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती पर्व मनाया जाता है। इस बार 23 अप्रैल यानी मंगलवार को ही हनुमान जयंती पड़ रहा है। ऐसे में ये दिन और भी खास माना जा रहा है। इस दिन स्नान-दान और पूजा-पाठ के साथ-साथ बजरंगबली जी की उपासना का विशेष विधान है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर हनुमान जी की उपासना करने से दुख और कष्ट से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर आप भी जीवन में सारे कष्टों से मुक्ति पाकर खुशहाली जिंदगी चाहते हैं तो इस बार हनुमान जयंती पर ये उपाय जरूर करें।
हनुमान जयंती पर करें ये उपाय (Hanuman Jayanti Upay)
हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और शनि चालीसा का पाठ करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है। साथ ही शनि दोष से भी छुटकारा मिलता है।
हनुमान जयंती के दिन शाम के समय शनि देव की उपासना करें।
इस दिन बरगद या पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
हनुमान जयंती के दिन स्नान के समय पानी में तिल मिलाकर स्नान करें।
इस दिन भगवान विष्णु का काला तिल से अभिषेक करने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है और जीवन में कई प्रकार के सुख-समृद्धि आती है।
हनुमान जयंती के दिन एक माला शनि मंत्र का जाप जरूर करें।
इस दिन जरूरतमंद व्यक्ति को काला तिल, अनाज या लोहे से बने बर्तन का दान करें। ऐसा करने से भी शनि के दुष्प्रभाव से छुटकारा मिलता है।