धर्म। Hanuman Janmotsav 2023 : आज हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। आज देश के सभी सभी राज्यों में राम भक्त हनुमान के जन्मदिन के अवसर पर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। इसके बाद कई जगहों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है। आज के दिन हर कोई रामभक्त हनुमान की शक्तियों का गुणगान करते हैं। हनुमान जन्मोत्सव का त्योहार हर साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार गुरुवार, 6 अप्रैल को मनाया जाएगा।
हनुमान जी अजर अमर हैं। इसके साथ ही वह महाशक्तिशाली हैं। रामायण से लेकर महाभारत तक उनकी शक्तियों के कई किस्से कहानियां हम सुन चुके हैं। लेकिन आज हम आपको हनुमान जी से जुड़ी बड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि एक श्राप के कारण हनुमान जी ने अपनी शक्तियों को खो दिया था।
Read More : Surajpur News: नर्सिंग स्टाफ की बड़ी लापरवाही… प्रसव के दौरान मां-बच्चे की मौत, मचा बवाल
आपको बता दें कि बजरंगबली को कई देवी और देवताओं की शक्तियां प्राप्त थीं। हनुमान जी को सभी देवताओं ने वरदान के रूप में शक्तियां और अस्त्र दिए थे। हर कोई जनता है कि बचपन में बाल हनुमान बेहद शरारती थे। ऐसे ही एक बार अंगिरा और भृंग वंश के ऋषि वन में तप कर रहे थे, तब हनुमान जी वहां जाकर शरारत करने लगे।
शरारती होने के कारण ही उन्हें ऋषियों ने श्राप दिया था। दरअसल, अंगिरा और भृंग वंश के ऋषि वन में तप कर रहे थे, तब हनुमान जी वहां जाकर शरारत करने लगे। इससे ऋषियों की तपस्या भंग हो गई और वे क्रोधित गए। तब ऋषियों ने हनुमान को श्राप दिया कि वे अपनी सारी शक्तियां भूल जाएंगे। इसके बाद माता सीता की खोज के दौरान उन्हें जामवंत ने उनकी शक्तियां याद दिलाई।
Hanuman Janmotsav 2023 : शास्त्रों के अनुसार जब माता सीता को समुद्र लांघकर ढूंढने पर विचार किया जा रहा था। तब सबको लगा कि ये काम सिर्फ हनुमान कर सकते हैं। लेकिन हनुमान अपनी शक्तियां भूल चुके थे, इसलिए उन्हें ये काम असंभव लगने लगा। तब जामवंत ने हनुमान को उनकी शक्तियां याद दिलाई थीं। अपनी शक्तियों का स्मरण होते ही हनुमान जी ने अपना आकार विशाल कर लिया और समुद्र पार कर लंका में देवी सीता को खोज लिया।
मिथुन समेत इन राशि के जातकों का बदलेगा भाग्य, श्री…
15 hours agoMoral Story : “जो तुम बुरा करोगे वह तुम्हारे साथ…
16 hours ago