Guru Chandal Yog 2023

Guru Chandal Yog 2023 : अक्षय तृतीया पर बन रहा ‘गुरु चांडाल योग’, इन 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

Guru Chandal Yog 2023 : अक्षय तृतीया पर बन रहा 'गुरु चांडाल योग', इन 4 राशियों के शुरु होंगे अच्छे दिन

Edited By :   Modified Date:  April 21, 2023 / 10:35 PM IST, Published Date : April 21, 2023/10:35 pm IST

Akshaya Tritiya 2023, Guru Chandal Yog 2023 : इस बार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा। इस दिन सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है। इसलिए इस दिन गणेश जी और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

इस बार की अक्षय तृतीया बेहद खास रहने वाली है, क्योंकि इस दिन गुरु चांडाल योग guru chandal yog 2023 का निर्माण होने जा रहा है । गुरु चांडाल योग निर्माण मेष राशि में गुरु और राहु की युति से होगा इसी दिन पंच ग्रही योग का निर्माण भी होने जा रहा है।

तो आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर बनने जा रहे गुरु चांडाल योग guru chandal yog 2023 से किन राशि वालों को लाभ होगा ।

Akshaya Tritiya 2023, Guru Chandal Yog 2023

मिथुन — वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा, दोस्तों का साथ होगा प्राप्त, सभी कार्य सफलतापूर्वक करेंगे, समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी।

वृषभ— भविष्य के लिए शुभ समाचार प्राप्त होंगे, अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा, सेहत अच्छी रहेगी, सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी।

कर्क— आय के स्रोत बढ़ेंगे विदेश यात्रा से लाभ हो सकता है, रोगों से मुक्ति मिल सकती है, परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

कुंभ — संपत्ति से लाभ हो सकता है, समय आपका साथ देगा, पदोन्नति के प्रबल योग बन रहे हैं, कार्यस्थल पर छवि में सुधार होगा।

read more:  परशुराम जयंती पर इन राशियों की चमकेगी किस्मत, बन रहा है बेहद शुभ संयोग, व्यापार और बिजनेस से होंगे मालामाल! 

read more: Eid-ul-Fitra: राजधानी समेत इन शहरों में हुआ चांद का दीदार, कल मनाई जाएगी ईद, होगा दावतों का दौर