Gurbani Shabad : आज गुरुपर्व के शुभ दिन बाबा नानक की इस अरदास को सुनने मात्र से ही होगा चमत्कार, प्रभु के होंगे दिव्य दर्शन | Gurbani Shabad

Gurbani Shabad : आज गुरुपर्व के शुभ दिन बाबा नानक की इस अरदास को सुनने मात्र से ही होगा चमत्कार, प्रभु के होंगे दिव्य दर्शन

Today on the auspicious day of Guruparva, just by listening to this prayer of Baba Nanak, a miracle will happen, you will have divine darshan of God

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 01:06 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 1:06 pm IST

Gurbani Shabad : गुरुपर्व या प्रकाश उत्सव के नाम से भी जाना जाने वाला यह त्यौहार सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती का प्रतीक है। सुविधा की दृष्टि से गुरु नानक का प्रकाश उत्सव कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन को सिख धर्म के अनुयायी गुरु पर्व के रूप में मनाते हैं।

Gurbani Shabad : आईये हम सुनें और करें बाबा नानक को अरदास 

स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
बन जावा बन्दा मैं तेरा हे किरपा निधान -2

स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम

संगता दी सेवा करदा रहा मैं,
चरना ते मस्तक धरदा रहा मैं,
मेरी खल दे जोड़े गुरु दे सिख हंडाय,

स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
बन जावा बन्दा मैं तेरा हे किरपा निधान
स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम

Gurbani Shabad

दाड़ी हां मैं गुरु नानक दे घर दा,
चंगा हा मंदा हा बन्दा हां उसदा,
मेरा है तन मन सब ओहना तो कुर्बान,

स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
बन जावा बन्दा मैं तेरा हे किरपा निधान
स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम

Gurbani Shabad

एसी जी किरपा करो प्रभु मेरे,
छडीये जंजाला नु बन जाइये तेरे,
जिस दिन तू बिसरे निकल जाये मेरी जान,

स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
बन जावा बन्दा मैं तेरा हे किरपा निधान
स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम

Gurbani Shabad

गुरु मेनू पिला दे तू अमृत दा प्याला,
रंग दे मेरे दिल नु मैं हो जावा मतवाला,
मेनू सतिगुरु जी तेरे दर्शन दी तांग,

स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
बन जावा बन्दा मैं तेरा हे किरपा निधान
स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम

Gurbani Shabad

कोटा ब्रिह्मांड दा माल्क तू स्वामी,
सबना नु देंदा है तू अन्तर्यामी,
तू देंदा नही थक्दा युगों युग देनदा है दान,

स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
बन जावा बन्दा मैं तेरा हे किरपा निधान
स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम

Gurbani Shabad

सदा पकड़ो मेरी बाहा किते रुल ना जावा,
सुख विच पे के एनु भूल न जावा,
चरना नाल जोड़ो हरी जी, अपना विरद पछाना,

स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
बन जावा बन्दा मैं तेरा हे किरपा निधान
स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम,
तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम

———–

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Moral Story : “जो तुम बुरा करोगे वह तुम्हारे साथ रहेगा, और जो तुम अच्छा करोगे वह तुम तक लौट के आयेगा” ज़रूर सुनें ये रोचक कहानी

Shiv Aarti with Lyrics : ॐ जय शिव ओंकारा,स्वामी जय शिव ओंकारा। ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव,अर्द्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव ओंकारा॥

Shri Shiv Chalisa : यदि कोई व्यक्ति लंबी बीमारी से है परेशान, तो हर सोमवार आवश्य पढ़ें शिव चालीसा का पाठ, स्वास्थ में आश्चर्यजनक रूप से दिखेगा सुधार, दूर होंगी तमाम मुश्किलें

Dwadash Jyotirling Stotram in hindi : इस एकमात्र शक्तिशाली स्तोत्र का प्रतिदिन जाप करने से बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के समान होती है कृपा और फल की प्राप्ति।

Aarti kailashwasi ji ki : भगवान शिव शम्भू को अत्यन्त प्रिय है ये आरती, प्रसन्न होकर कर देंगे भक्तों की सारी मुश्किलें आसान

Kaali Aarti : ‘मंगल’ की सेवा, सुन मेरी देवा ! हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े। पान-सुपारी, ध्वजा-नारियल ले ज्वाला तेरी भेंट धरे।।