Gudi Padwa Wishes in hindi
Gudi Padwa Wishes in hindi : गुड़ी पड़वा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है जो नए साल की शुरुआत का प्रतीक है, खासकर मराठी समुदाय के लिए, और यह चैत्र महीने के पहले दिन मनाया जाता है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत को दर्शाता है गुढी पाडवा के दिन हिन्दू नव संवत्सरारम्भ माना जाता है। चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को गुढी पाडवा या वर्ष प्रतिपदा या उगादि (युगादि) कहा जाता है। इस दिन हिन्दु नववर्ष का आरम्भ होता है। ‘गुढी’ का अर्थ ‘विजय पताका’ होता है। इसी दिन चैत्र नवरात्रि का प्रारम्भ होता है। कहा जाता है कि इसी दिन ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था। इसीलिए इस दिन को वर्षारम्भ माना जाता है।
Gudi Padwa Wishes in hindi : गुड़ी पड़वा विशेस (Gudi Padwa Wishes in Hindi)
1. आपकी सभी मनोकामनाएं हो पूरी,
कोई भी चाहत न रहे अधूरी,
सारी खुशियां हो आपके नाम,
यही है नए साल का पैगाम,
हैप्पी गुड़ी पड़वा!
2. खुशियों के रंग में रंग जाए आपका जीवन,
दुखों से बहुत दूर रहे आपका आंगन,
गुढीपाढव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा !
Gudi Padwa Wishes in hindi
3. मराठी नव वर्ष है आया,
अपने साथ ढ़ेर सारी खुशियां है लाया,
इस साल आपके सारे सपने साकार हो,
सुख और समृध्दि से सजा आपका संसार हो,
हैप्पी गुड़ी पड़वा !
4. नए साल में नई उम्मीदें कर रही हैं आपका इंतजार,
आपके जीवन में आए आनंद और मंगल की बहार,
सतरंगी खुशियों से सजा रहे आपका घर-द्वार,
मंगलमय हो आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्योहार !
Gudi Padwa Wishes in hindi
5. खुशियों से भरा नया सवेरा है आया,
जीवन में नई उम्मीद और आनंद है लाया,
आपके जीवन में आए नई उमंगों की बहार,
शुभ हो आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्योहार !
6. मां दुर्गा का हुआ है आगमन,
नई खुशियों और आशाओं से सजे आपका जीवन,
गुड़ी का त्योहार आपके सपनों में भरे रंग,
बना रहे आपके जीवन में अपनों का संग,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं !
Gudi Padwa Wishes in hindi
7. सारी खुशियों को मिल जाएं आपके घर का रास्ता,
दुख और परेशानियों से न रहे आपका कोई वास्ता,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं!
8. अपनों का साथ हो
पूरी आपके दिल की हर मुराद हो
न टूटे आपका कोई भी सपना
न रूठे आपका कोई भी अपना
हर दुआ हो पूरी
कोई चाहत न रहे अधूरी
कुछ ऐसा हो आपके लिए नया साल
मुबारक को आपको गुड़ी पड़वा का त्योहार
Gudi Padwa Wishes in hindi
9. सुनहरा सवेरा है आया,
हर ओर आनंद और खुशियां है लाया,
नई यादें बनाने, नए-नए सपने सजाने,
चलें साथ मिलकर लिखने नए तराने,
आपको और आपके पूरे परिवार को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं !
10. कुछ उम्मीदें तो कुछ सपने लाया है,
जरा बांहे फैलाकर गले लगाइए, खुशियों से सजा नया साल आया है,
हैप्पी गुड़ी पड़वा 2025 !
Gudi Padwa Wishes in hindi
11. इंद्रधनुषी रंगों से सजे आपका जीवन,
शुभ ध्वनियों से गूंजे आपका आंगन,
नए साल की नई सुबह यही है मंगल कामना,
पूरी हो आपके दिल की हर आकांक्षा,गुड़ी पड़वा की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
————
Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें