Ganpati ji ke 12 Naam : श्री गणेश द्वादश नाम स्तोत्र, भगवान गणेश के 12 नामों की स्तुति है. ऐसा माना जाता है कि गणेश जी के इन नामों का नित्य स्मरण करने से जीवन में किसी भी तरह के संकटों का सामना नहीं करना पड़ता. साथ ही, भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए गणेश द्वादश नाम स्तोत्र का पाठ करने से सारी कामनाएं पूरी हो सकती हैं भगवान गणेश के अति शुभ बारह नामों का नित्य स्मरण करने वाले व्यक्ति को जीवन में किसी भी प्रकार के संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है।
Ganpati ji ke 12 Naam : आईये हम पढ़तें हैं गणेश द्वादश नाम स्तोत्रम्
।। श्रीगणेशाय नम:।।
।।शुक्लांम्बरधरं देवं शशिवर्णं चतुर्भुजम् ।
प्रसन्नवदनं ध्यायेत्सर्वविघ्नोपशांतये ।।1।।
अभीप्सितार्थसिद्ध्यर्थं पूजेतो य: सुरासुरै: ।
सर्वविघ्नहरस्तस्मै गणाधिपतये नम: ।।2।।
गणानामधिपश्चण्डो गजवक्त्रस्त्रिलोचन: ।
प्रसन्न भव मे नित्यं वरदातर्विनायक ।।3।।
सुमुखश्चैकदन्तश्च कपिलो गजकर्णक:
लम्बोदरश्च विकटो विघ्ननाशो विनायक: ।।4 ।।
Ganpati ji ke 12 Naam
धूम्रकेतुर्गणाध्यक्षो भालचंद्रो गजानन:।
द्वादशैतानि नामानि गणेशस्य य: पठेत् ।।5।।
विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी विपुलं धनम् ।
इष्टकामं तु कामार्थी धर्मार्थी मोक्षमक्षयम् ।।6।।
विद्यारभ्मे विवाहे च प्रवेशे निर्गमे तथा
संग्रामे संकटेश्चैव विघ्नस्तस्य न जायते ।।7।।
Ganpati ji ke 12 Naam : श्री गणेश के 12 प्रमुख नाम ये हैं:
सुमुख
एकदंत
कपिल
गजकर्णक
लंबोदर
विकट
विघ्न-नाश
विनायक
धूम्रकेतु
गणाध्यक्ष
भालचंद्र
गजानन
Bhagwan Ganesh ke 12 Naam : श्री गणेश के इन नामों का जाप करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और किसी भी तरह के काम में आने वाली अड़चनें दूर होती हैं. इन नामों के जाप के लिए ये मंत्र हैं:
ॐ सुमुखाय नम:
ॐ एकदंताय नम:
ॐ कपिलाय नम:
ॐ गजकर्णाय नम:
ॐ लंबोदराय नम:
ॐ विकटाय नम:
ॐ विघ्ननाशाय नम:
ॐ विनायकाय नम:
ॐ धूम्रकेतवे नम:
ॐ गणाध्यक्षाय नम:
ॐ भालचंद्राय नम:
ॐ गजाननाय नम:
Bhagwan Ganesh ke 12 Naam : श्री गणेश को नई शुरुआत, समृद्धि, बुद्धि, और सफलता का देवता माना जाता है. वे जीवन से बाधाओं को दूर करने वाले भगवान भी हैं. उनके अन्य नाम हैं:
गणपति, गौरीनंदन, गौरीपुत्र, सिद्धिविनायक, अष्टविनायक, बुद्धिपति, शुभकर्ता, सुखकर्ता
———
Read more :
Follow us on your favorite platform: