ganesh chaturthi wishes in hindi: आज से पूरे देशभर में गणेशोत्सव को लेकर धूम मची हुई है। मान्यता है कि हिन्दू धर्म में प्रथम पूज्य गणेश जी है कोई भी शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा को विधि विधान से अपने घर में स्थापित कर 10 दिन के बाद मुहूर्त के हिसाब से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। गणपति जी की पूजा-अर्चना करने के साथ ही लोग इस खास दिन की अपनों को बधाई भी देते हैं। आप भी इन टॉप 20 बेस्ट मैसेज, शायरी व स्टेटस से अपनों को भेजें गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं-
1. गणपति से मांगो पूरे दिल से
ये बप्पा का दरबार है
गणेश जी की महाकाया को
अपने हर भक्त से बहुत प्यार है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024
2. भक्ति और शक्ति हैं गणपति
सिद्दी और लक्ष्मी हैं महा गणपति
देवों में सबसे श्रेष्ठ हैं मेरे गणपति !
गणेश चतुर्थी की बधाई
3. मेरे गणपति का रूप है निराला
गणेश जी का चेहरा है बहुत भोला
जब भी आई कोई मुसीबत
उन्होंने हर मुश्किल से उबारा
4. गणेश जी को अपने भक्तों से प्यार है,
जिसने उन्हें दिल से पूजा, उनका बेड़ा पार हुआ
5. आपके काम की शुरुआत हो अच्छी
आपके मन की हर इच्छा हो पूरी
गणपति आपके दिल में करें वास
चतुर्थी पर आप अपनों के हों साथ
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !
6. गणेश जी आते हैं बहुत धूम से
विदाई भी लेते हैं बहुत धूम से
सबसे पहले आकर गणपति
हमारे दिलों में करते हैं राज गणपति
Happy Ganesh Chaturthi
7. गणपति का भोग है मोदक,
मूषक है उनकी सवारी
जगत के पालन कर्ता है गणपति
गणेश चतुर्थी की बधाई !
8. ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मौर्या !
9. मेरे गणपति से हर वक्त मुसीबत से निकाला
हर संकट से उबारा
जब भी लिया मन से बप्पा का नाम
पूरी हुई है मन की हर अरदास
हैप्पी गणेश चतुर्थी !
10. गणेश जी के नाम से दूर हो जाते हैं हर संकट
जिसने भी पुकारा पूरे दिल से उसके होते हैं गणपति
आपके मन की हर इच्छा हो पूरी
गणपति आपके दिल में करें वास
चतुर्थी पर आप अपनों के हों साथ
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !
6. गणेश जी आते हैं बहुत धूम से
विदाई भी लेते हैं बहुत धूम से
सबसे पहले आकर गणपति
हमारे दिलों में करते हैं राज गणपति
7. गणपति का भोग है मोदक,
मूषक है उनकी सवारी
जगत के पालन कर्ता है गणपति
गणेश चतुर्थी की बधाई !
8. ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मौर्या !
9. मेरे गणपति से हर वक्त मुसीबत से निकाला
हर संकट से उबारा
जब भी लिया मन से बप्पा का नाम
पूरी हुई है मन की हर अरदास
हैप्पी गणेश चतुर्थी !
10. गणेश जी के नाम से दूर हो जाते हैं हर संकट
जिसने भी पुकारा पूरे दिल से उसके होते हैं गणपति
11. जो कोई मन से बप्पा को है बुलाता
रिद्धि सिद्धि संग आते हैं गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी
12. जीवन मधुर, खुशहाल व आनंदमय हो जाता
जब कोई भक्त गणेश जी का हो जाता !
हैप्पी गणेश चतुर्थी
13. मूषक की सवारी है मेरे गणपति की
हर घर में आपकी पहरेदारी है
बिना आपके शुरू नहीं होता शुभ कार्य
तेरी ज्योति कभी नहीं हारी है गणपति
14. गौरी पुत्र गणेश हैं भगवान
हमेशा बरसाते हैं भक्तों पर शुभ-लाभ,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
15. गणेश चतुर्थी का दिन है आया
इस दिन बप्पा धरती पर आए
और प्रेम से बुराई को दूर भगाया
गणेश चतुर्थी की बधाई
16. मेरे बप्पा तेरी महिमा है अपंरपार
तूने अपनी कृपा से किया हर भक्त का बेड़ा पार
गणेश चतुर्थी की बधाई
17. सुख के दाता हैं बप्पा
दुख के हर्ता हैं बप्पा
कृपा सिन्धु हैं बप्पा
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।
18. आपके रास्ते में फूल खिलें
बप्पा की हो ऐसी कृपा हो आप पर
आप न करें कभी दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी पर कामना।
19 . नए काम में मिले सफलता
आपकी पूरी हो हर इच्छा
गणेश जी की ऐसी बरसे कृपा
गणेश चतुर्थी पर खुद मिल जाए सुखद खबर।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024
20. पार्वती के हैं लाडले गणपति,
शिवजी के प्यारे हैं गणपति
मोदक और लड्डू खा कर करें मूषक की सवारे
ऐसे हैं हमारे प्यारे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी
Follow us on your favorite platform: