नई दिल्ली: Ganesh Chaturthi 2024 Date सनातन धर्म में गणेशजी को पहला स्थान दिया गया है। यानि किसी भी शुभ कार्य के लिए सबसे पहले भगवान गणेश की आराधना की जाती है। वहीं, भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी की स्थापना की जाती है और पूरे 11 दिनों तक भगवान गणेश की आराधना की जाती है। हालांकि महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में 1 दिन, ढाई दिन, पांच दिनों के बाद गणपति की मूर्ति को विसर्जीत कर दिया जाता है। तो चलिए जानते हैं इस साल गणेश चतुर्थी 6 सितंबर को है या 7 सितंबर और मूर्ति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त कब है?
Ganesh Chaturthi 2024 Date पुरोहितों की मानें तो इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत 06 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर होगा। यानि आज दोपहर 12 बजे के बाद गणेश स्थापना शुरू हो जाएगी, जो कल यानि 7 सितंबर 01 बजकर 34 मिनट तक चलेगी। उदयातिथि के अनुसार, 07 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। 07 सितंबर को सुबह 11 बजकर 03 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 34 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है।
मान्यता है कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष को गणेश चतुर्थी की पूजा शिवलोक में हुई थी। इस दिन स्नान, दान और व्रत-पूजन के कार्य बेहद शुभ फलदायी माने गए हैं। इस विशेष दिन चंद्रदर्शन वर्जित माना गया है। कहा जाता है कि सिंह राशि की संक्रान्ति में, शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को चंद्रदर्शन करने से (चोरी,व्याभिचार, हत्या आदि)से मिथ्या कलंकित होना पड़ता है। इसलिए इस दिन चंद्रदेव के दर्शन की मनाही होती है।यदि भूल से चंद्रदेव के दर्शन हो जाए तो ऐसा कहें-सिंह ने प्रसेनजित को मार डाला और जाम्बवान ने सिंह को यमालय भेज दिया। हे बेटा! रोओ मत,तुम्हारी स्यमन्तक मणि यह है।
सोमवार का दिन इन तीन राशियों के लिए रहेगा शुभ,…
5 hours agoRahu Gochar 2025: साल 2025 में मालामाल होंगे ये 4…
16 hours agoSomwar Ke Upay: देवो के देव महादेव को प्रसन्न करने…
16 hours agoKal Ka Rashifal: साल की आखिरी एकादशी पर इन राशियों…
18 hours ago