नयी दिल्ली: First Roza will be held on Sunday दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को रज़मान के मुकद्दस (पवित्र) महीने का चांद नज़र आ गया। लिहाज़ा पहला रोज़ा रविवार को होगा।
First Roza will be held on Sunday चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “ दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में शनिवार शाम में चांद नज़र आ गया है।”
उन्होंने कहा कि इस्लामी कलेंडर के नौवें महीने का रमज़ान का पहला दिन रविवार, तीन अप्रैल को होगा यानी पहला रोज़ा होगा। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने कहा, “हिंदुस्तान के अलग अलग शहरों में रमज़ान का चांद नज़र आया है, लिहाज़ा ऐलान किया जाता है कि तीन अप्रैल को पहला रोज़ा होगा।”
Read More: हवस में अंधा हुआ ससुर, बहू की ही लूट ली आबरू, पति को भी पिता के करतूतों की जानकारी
मुस्लिम संगठन इमारत-ए-शरिया-हिंद ने एक बयान में कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में चांद नज़र आने की पुष्टि हुई है। संगठन की रूयत-ए-हिलाल समिति (चांद समिति) के सचिव असदुद्दीन कासमी के हवाले से बयान में कहा गया है कि मुल्क में तीन अप्रैल से रमज़ान के महीने का आगाज़ हो रहा है। इमारत-ए-शरिया-हिंद, जमीयत-उलेमा-ए-हिंद का हिस्सा है।