Karva Chauth 2023: करवाचौथ का त्योहार महिलाएं पूरी धूम-धाम के साथ मनाती है। इस त्योहार पर महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। इसमें महिलाएं सोलह श्रृंगार करके सजती संवरती है। जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकीं है। वहीं मुरादाबाद में एक ऐसी मार्केट है, जहां से आप किफायती दामों में अच्छा सामान खरीद सकती हैं। इस बाजार से करवा चौथ के लिए आप सस्ते दामों में अच्छा सामान खरीद सकती हैं।
बता दें कि मुरादाबाद चमक्कापुल स्थित बाजार में आपको फैशन वेअर से लेकर ट्रडिशनल वेअर और मेकअप प्रॉडक्ट्स से लेकर फूटवेअर तक हर चीज मिल जाएगी। दुकान मालिक मोहम्मद फहीम ने बताया कि चमक्कापुल पर हमारी ज्वेलरी, चूड़ी, कंगन, मेकअप का सामान, सूट, चप्पल, सहित सभी सिंगर की चीजों की दुकान है।
बेहद सस्ते दामों पर
इस मार्किट में सभी चीजें मिलती हैं। यहां आप करवा चौथ की ट्रेडिशनल शॉपिंग कर सकती हैं। कपड़ों से लेकर पूजा के सामान तक सबकुछ यहां आपको आसानी से मिल जाएग। इस बाजार में आप कम दाम में अपनी मनपसंद ज्वेलरी खरीद सकती हैं। यहां आपको फैशन वेअर से लेकर ट्रेडिशनल वेअर और मेकअप प्रॉडक्ट्स से लेकर फूटवेअर तक हर चीज मिल जाएगी।
सिर्फ 300 रुपए में ज्वेलरी
Karva Chauth 2023: यहां ट्रडीशनल से लेकर हेवी मेटल जूलरी, झुमकियां आदि बेहतर दामों और अच्छी क्वॉलिटी में मिलती हैं. 300 से ज्वेलरी शुरू है ओर आपके बजट पर डिपेंड करती है. यहां सूट, साड़ी और लहंगा आदि जैसे आउटफिट्स काफी किफायती दामों में ले सकती हैं. इसके अलावा भी आप यहां से हैंडीक्राफ्ट से बनी चीजें खरीद सकती हैं।
Rashifal 10 January 2025 : आज इन 4 राशियों का…
9 hours agoआज इन राशियों की खुशियों से भर जाएगी झोली, मां…
11 hours ago