you will get the blessings of Maa Lakshmi in month of Jyestha

ज्येष्ठ माह में करें इन चीजों का दान, प्रसन्न होगी मां लक्ष्मी, हमेशा बनी रहेगी खुशहाली

Jyeshta month 2023 : ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में पशु-पक्षियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था करें। राहगीरों को पानी पिलाएं या उनके लिए

Edited By :   Modified Date:  May 23, 2023 / 05:10 PM IST, Published Date : May 23, 2023/5:09 pm IST

नई दिल्ली : Jyeshta month 2023 : ज्येष्ठ माह में गर्मी अपने पूरे सबाब में होती है, क्योंकि इस महीने सूर्य देव काफी ताकतवर हो जाते हैं। यही कारण है कि इस महीने गर्मी के मारे लोगों का बुरा हाल हो जाता है। ज्येष्ठ माह का दूसरा पक्ष यानी कि शुक्ल पक्ष चल रहा है। इसका समापन 4 जून को होगा। वहीं, 25 मई से नौतपा भी शुरू हो रहा है। यानी कि 25 मई से अगले 9 दिन भयंकर गर्मी से लोगों का बुरा हाल होने वाला है। ऐसे में शुक्ल पक्ष के बाकी बचे दिनों में जल दान का विशेष महत्व है।

यह भी पढ़ें : दो बार में भी प्रीलिम्स पास नहीं कर पाईं थी इशिता किशोर, आज बनी UPSE की 1st टॉपर 

महत्व

Jyeshta month 2023 : ज्येष्ठ माह में गर्मी सर्वाधिक रहती है। ऐसे में पानी के अधिकतर स्रोत सूख जाते हैं। यही वजह है कि इस महीने जल का दान करना बेहद पुण्य का कार्य बताया गया है। इस महीने जो जल दान करता है और उसकी बर्बादी नहीं करता है। ऐसे लोगों को मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। इन लोगों के घर में पैसों की कभी कमी नहीं रहती है। अन्न के भंडार खाली नहीं होते। हमेशा खुशहाली बने रहती है और दरिद्रता पास भी नहीं आती है. इसके साथ ही तरक्की के रास्ते खुलते हैं और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने लगती है।

यह भी पढ़ें : UPSC Results 2022 : कैथल हरियाणा की रहने वाली हैं कनिका गोयल, UPSC में उत्तीर्ण होकर हासिल ही 9वीं रैंक, कैसे मिली सफलता…जानें यहां 

उपाय

Jyeshta month 2023 : ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में पशु-पक्षियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था करें। राहगीरों को पानी पिलाएं या उनके लिए पियाऊ की व्यवस्था करें। इस दौरान पेड़-पौधों को पानी दें और गर्मी से उन्हें बचाने का प्रयास करें. इस दौरान पीपल, वट, तुलसी में जल चढ़ाने से दोगुना लाभ मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें