इस खास पौधे से शनिवार के दिन करें ये अचूक उपाय, धन में होगी वृद्धि और मिलेगी सुख समृद्धि | Vastu Tips For Shami Plant

इस खास पौधे से शनिवार के दिन करें ये अचूक उपाय, धन में होगी वृद्धि और मिलेगी सुख समृद्धि

Vastu Tips For Shami Plant: शमी के फूल का उपाय आपके सभी संकटों को भी दूर कर देगा। शनि देव और गणेश जी को अर्पित करते हैं।

Edited By :  
Modified Date: December 22, 2023 / 09:56 PM IST
,
Published Date: December 22, 2023 9:56 pm IST

Vastu Tips For Shami Plant: शमी की पत्तियां और फूल भगवान शिव को बहुत ही ​प्रिय हैं। शमी को देव वृक्ष कहा जाता है क्योंकि यह शनि देव का अतिप्रिय पेड़ है। शमी के पत्ते भगवान शिव, शनि देव और गणेश जी को अर्पित करते हैं। शमी की पत्तियों के कई उपाय आप जानते होंगे। आज आपको काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट शमी के फूल के कुछ आसान उपाय बता रहे हैं, जिनको करने से नौकरी मिलने का योग बन सकता है, जो लोग बेरोजगार हैं, उनको यह उपाय जरूर करना चाहिए क्योंकि अभी सावन माह चल रहा है। शमी के फूल का उपाय आपके सभी संकटों को भी दूर कर देगा।

Read more: CM Vishnu Deo Sai: पीएम आवास योजना का लाभ उठाने वालों के लिए बड़ी खबर! सीएम साय ने लिया ये बड़ा फैसला… 

शमी के फूल के ज्योतिष उपाय

नौकरी के लिए

यदि किसी की नौकरी छूट गई है या कोई काफी लंबे समय से बेरोजगार है तो उसे भगवान शिव को शमी के फूल से प्रसन्न करना चाहिए। पहले इसकी विधि आप जान लें। इस समय सावन माह का शुक्ल पक्ष चल रहा है और इसमें दो शनिवार पड़ रहे हैं। किसी भी शनिवार के दिन इस उपाय को करना है। वैसे सावन शिव जी का प्रिय माह है तो इसमें करेंगे तो जल्द लाभ होगा।

संकटों और कष्टों से मुक्ति के लिए

यदि आपके जीवन में अपार कष्ट है या बड़े संकट से घिरे हुए हैं तो महादेव की शरण में जाएं। भगवान भोलेनाथ को आप शमी के 7 फूल अर्पित करें। यह उपाय आप हर दिन प्रदोष काल में करें। सोमवार, प्रदोष, शिवरात्रि, सोमवार को पड़ने वाली अष्टमी तिथि आदि के दिन इस उपाय को करना बहुत ही लाभप्रद होगा।

Read more: CG Train cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 11 ट्रेनें रद्द और दो ट्रेनें डायवर्ट, देखें लिस्ट… 

शमी के पत्ते का उपाय

Vastu Tips For Shami Plant: जो व्यक्ति भगवान ​भोलेनाथ की असीम कृपा प्राप्त करना चाहता है, ​वह प्रदोष काल के समय में शिवलिंग पर शमी के पत्ते अर्पित करें। शमी का पत्ता चढ़ाने से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होंगे। उस व्यक्ति को मृत्यु के बाद फिर पृथ्वी लोक पर जन्म से मुक्ति मिल सकती है। शनिवार के दिन शमी के पत्ते शनिदेव को चढ़ाने से कष्ट मिटते हैं, जिन पर साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव हो या महादशा चल रही हो, उसे इस उपाय को करना चाहिए। शनि महाराज उसके दुखों को कम करते हैं।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers