Do not make these mistakes during Chhath Puja

Chhath Puja 2023: इस दिन से शुरू हो रहा आस्था का महापर्व छठ पूजा, भूलकर भी इन गलतियों से न करें छठी मैया को नाराज…

Do not make these mistakes during Chhath Puja: छठ पूजा को महापर्व कहा जाता है। यह पूरी तरह से प्रकृति को समर्पित है।

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2023 / 03:26 PM IST
,
Published Date: November 14, 2023 2:26 pm IST

Do not make these mistakes during Chhath Puja: छठ पूजा को महापर्व कहा जाता है। यह पूरी तरह से प्रकृति को समर्पित है। इस त्योहार को लोग बड़ी आस्था के साथ मनाते हैं। यह व्रत बहुत पावन और कठोर होता है। महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन छठी मैया और सूर्यदेव की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। व्रत के दौरान छोटी सी गलती भी आपको भारी पड़ सकती है।

Read more: PM Modi Betul Visit: आदिवासियों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, पीएम ने दी 24 हजार करोड़ रुपये की योजना शुरू करने की जानकारी 

इस दिन से शुरू हो रही छठ पूजा

नहाय खाय का दिन – नहाय खाय 17 नवंबर 2023, शुक्रवार के दिन किया जाएगा।
खरना की तारीख – खरना 18 नवंबर 2023, शनिवार के दिन है।
छठ पूजा का संध्या अर्घ्य – छठ पूजा का संध्या अर्घ्य 19 नवंबर को दिया जाएगा।

अगर आप चाहते हैं आपको व्रत का पूरा फल मिले तो आपके लिए यह जानना जरुरी है की ऐसी कौन सी गलतियां हैं, जो आपको छठ पूजा में नहीं करनी है।

छठ पूजा में भूल से भी न करें ये ग​लतियां

  • छठी मैया का प्रसाद बनाते समय सफाई का अच्छी तरह ध्यान रखें।
  • सूर्य भगवान को जिस बर्तन से अर्घ्य देंगे वो चांदी, स्टील या प्लास्टिक का नहीं होना चाहिए।
  • व्रत के दौरान कोई भी मांसाहारी खाना घर में न बनाएं और घर में धूम्रपान भी नहीं करना चाहिए।
  • घर में प्याज लहसुन का इस्तेमाल न करें।
  • हो सकते तो प्याज लहसुन उस दौरान घर में प्याज लहसुन बिल्कुल भी न रखें।
  • छठ का व्रत करने वाले को वाणी पर भी संयम रखना चाहिए।
  • कोई भी अपशब्द कहने से पूजा का फल नहीं मिलेगा।
  • पूजा के किसी भी सामान को जूठे हाथों से न छुएं।

Read more: Video of Gurugram gang: बेखौफ कार सवारों ने मचाया हुड़दंग, दिवाली सेलिब्रेशन के नाम पर बीच सड़क में कर रहे थे ऐसा काम… 

छठ व्रत में नियमों का करें पालन

Do not make these mistakes during Chhath Puja

  • व्रत रखने वाली महिलाएं सुबह उठकर नहा लें और नारंगी रंग का सिन्दूर लगाकर ही प्रसाद बनाएं।
  • आप जो भी खाने में बनाएं उसे अच्छी तरह धो लें।
  • ध्यान रहे कोई भी ऐसी चीज न हो जो पहले से ही बनी हुई रखी हो।
  • सात्विक भोजन करें और खाने में सेंधा नमक का इस्तेमाल करें।
  • सूर्य देवता और छठी मैया को प्रसाद चढ़ाने के बाद सबसे पहले उसे व्रती महिला ही ग्रहण करें।
  • सूर्य भगवान को दूध और पानी चढ़ाना बिल्कुल भी न भूलें।
  • रात को छठ की व्रत कथा जरूर सुनें।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp