do Anna Daan on this day to get wealth

जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए जरूर करें अन्नदान, जानें कब करने से मिलता है बेहतरीन परिणाम

do Anna Daan on this day to get wealth :

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: November 1, 2022 8:10 am IST

धर्म। Anna Daan for Wealth : हर कोई अपने जीवन में खुशियां चाहता है। हर कोई चाहता है कि उसका परिवार हमेशा खुश रहे और सम्पन्न रहे। घर-परिवार में कभी भी धन-वैभव और शांति की कमी न हो। ऐसे में हिंदू धर्म में कई सारे उपाय बताए गए हैं। इन्हीं उपायों में से एक है दान। दान करना हर किसी के लिए बेहद सौभाग्य लाता है। दान में सबसे महत्वपूर्ण दान होता है अन्नदान। अन्नदान करने से दरिद्रता घर से कोसों दूर चली जाती है।

Read More : MP Weather Update: मौसम ने ली जबरदस्त करवट, प्रदेश में गुलाबी ठंड ने जमाया रंग, ये शहर बना देश का सबसे ठंडा हिस्सा

अन्नदान महाकल्याण

समृधि की चाह सभी को होती है किन्तु पाते कुछ लोग ही हैं.. कोई जीवन में सभी सुखो को भोगता है तो कुछ लोग प्लान ही करते रहते हैं की इस बार ये खरीदेंगे तो अगली बार कुछ.. कभी धन की कमी तो कभी अचानक आ गए खर्च पुरे प्लान को ख़राब भी कर देता है… इसलिए प्लान करने के साथ ही सुख और समृधि की कामना से कुछ ज्योतिष उपाय अपनी कुंडली के अनुसार भी कर लेना चाहिए और कुंडली दिखाना सम्भव ना हो हमारे शास्त्रों में कुछ महत्वपूर्ण उपाय बताये गये हैं उनका पालन भी किया जा सकता है… सबसे पहले देखे की कुंडली से समृधि कैसे बढ़ाई जा सकती है तो जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि के क्षेत्र में चन्द्रमा स्थित हो और शनि से दृष्ट भी हो अथवा शनि व मंगल दृष्ट हो तो जातक विरक्ति का जीवन व्यतीत करता है परंतु इसके बाद भी संसार की समस्त प्रकार के सुखो को प्राप्त करता है। जब किसी व्यक्ति के लग्न, तीसरे, अष्टम या भाग्य स्थान में शनि तथा उस पर गुरू की किसी भी प्रकार से दृष्टि हो तो भी ऐसे लोग सुविधा सम्पन्न जीवन बिताते हैं। साथ ही यहीं ग्रह योग उन्हें जीवन में सफलता तथा मान भी प्रदान करता है। किन्तु यदि इस प्रकार के योग ना हो और समृधि की कामना हो तो

Read More : बड़ी राहत! त्योहारों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई भारी गिरावट, आज से लागू होगी नई दरें

अन्नं ब्रह्मा रसो विष्णुः। स्कन्दपुराण के अनुसार अन्न ही ब्रह्मा है और सबके प्राण अन्न मे ही प्रतिष्ठित हैं ण्ण्
अन्नं ब्रह्म इति प्रोक्तमन्ने प्राणाः प्रतिष्ठिताः।

अतः स्पष्ट है कि अन्न ही जीवन का प्रमुख आधार है। इसलिए अन्नदान तो प्राणदान के समान है। अन्नदान को सर्वश्रेष्ठ एवं पुण्यदायक माना गया है। धर्म में अन्नदान के बिना कोई भी जपए तप या यज्ञ आदि पूर्ण नहीं होता है। जो व्यक्ति प्रतिदिन विधिपूर्वक अन्नदान करता है वह संसार के समस्त फल प्राप्त कर लेता है। अपनी सामर्थ्य एवं सुविधा के अनुसार कुछ न कुछ अन्नदान अवश्य करना चाहिए। इससे परम कल्याण की प्राप्ति होती है। विशेष रूप से अन्न का दान जीवन में सम्मान का कारक होता है। अतः जरूरतमंदों को अन्न का दान करना चाहिएए अन्न दान से समस्त पापों की निवृत्ति होकर इस लोक और परलोक में सुख प्राप्त होता है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें