Dhirendra Shastri jaya Kishori ke sath karenge shadi?

पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथावाचक जया किशोरी के साथ करने वाले हैं शादी? मीडिया के सामने खुद किया खुलासा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथावाचक जया किशोरी से शादी करने वाले हैं! Dhirendra Shastri jaya Kisori ke sath karenge shadi?

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2023 / 07:08 PM IST
,
Published Date: January 23, 2023 7:08 pm IST

रायपुर: Dhirendra Shastri jaya Kisori ke sath karenge shadi? बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रवचन का आज आखिरी दिन था। 7 दिनों तक चले प्रवचन के दौरान उन्होंने अपने दिव्य दरबार से कई लोगों की समस्याओं का समाधान किया, तो वहीं बिलासपुर में सुल्ताना का उन्होंने घर वापसी कराया। सुल्ताना का सनातन धर्म में आने के बाद सुभी नामकरण किया गया है। लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर ये दावा कर रहे हैं कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथावाचक जया किशोरी से शादी करने वाले हैं।

Read More: Flipkart से शॉपिंग के साथ साथ Flight Ticket भी कर सकेंगे बुक, घरेलू के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकट में मिलेगा बंपर डिस्काउंट

जया किशोरी से करेंगे शादी

Dhirendra Shastri jaya Kisori ke sath karenge shadi? दरअसल एक न्यूज चैनल से बात करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से उनकी शादी के बारे में पूछा गया। अपनी शादी की बात सुनकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जोर-जोर से हंसने लगते हैं और एंकर को कहते हैं, ”बहन आप हमारी शादी की बारात में आना, बहुत जल्द करेंगे शादी।”

Read More: बंद होगी दीपका और गेवरा खदान!… पर्यावरण अधिकारी ने महाप्रबंधक को जारी किया नोटिस 

क्या कहते हैं धीरेंद्र शास्त्री

इस पर एंकर कहती हैं कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी आपके और एक साध्वी (जया किशोरी) के बारे में सोशल मीडिया पर शादी की बात वायरल होते रहती हैं, बहुत सारे मीम्स बनते हैं, क्या यह सच है? पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इसपर कहते हैं, ”ऐसा कुछ भी नहीं है, ये एक मिथ और झूठ है। ये एकदम गलत बात है। हमारा ऐसा कोई भाव नहीं है जब भी करेंगे डंका बजा करके करेंगे।’ बता दें पिछले कई दिनों से धीरेंद्र शास्‍त्री और जया किशोरी की शादी की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर खूब चली हैं।

Read More: बसंत पंचमी पर यहाँ उड़ाई जाएगी ‘सोने’ की पतंग, मांझा और चरखी भी हैं सुनहरा, कीमत जानकार उड़ जायेंगे होश

एंकर पूछती हैं कि क्या आपने लड़की पसंद कर ली है? पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इसका जवाब टाल देते हैं और शो को खत्म करते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं और कहते हैं कि कुछ बातें सामने से होती है, आप सामने आइए, ये बात सामने करेंगे।” बता दें इसके पहले भी कई बार कथा बोलते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वो कुंवारा रहने वाले हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि वह अपने घरवालों की पसंद से शादी करेंगे और एक आम परिवार की लड़की से शादी करेंगे।

Read More: ACC ने माना PCB का अनुरोध, 4 फरवरी को होगी ‘एशिया कप’ की अहम बैठक… 

भारत एक हिंदू राष्ट्र है…

इसी इंटरनव्यू में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ”भारत एक हिंदू राष्ट्र है, पता नहीं आप लोग किस दुनिया में जी रहे हो। इसके लिए घोषणा की कोई जरूरत नहीं हैं। बहुसंख्यक लोग हिंदू हैं तो हिंदूराष्ट्र है। अब यहां पर बहुसंख्यक लोग हिंदू नहीं हैं, ये गलत साबित कर दीजिए…। दुनिया में सिर्फ एक ही धर्म है, वो है सनातन धर्म, जो विश्वकल्याण की बात करता हो। सनातन धर्म तो गौरव है, जो वसुधैव कुटुंबकम की बात करता हो। सनातन धर्म हमेशा से विश्व का कल्याण हो, विश्व का मंगल हो, विश्न का जय हो की बात करता है।”

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers