Dhirendra Shastri ke upaye se banenge sare kaam: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित छतरपुर के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। पंडित शास्त्री की लोकप्रियता देश के साथ विदेशों में भी काफी है। देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंचते है। पंडित शास्त्री यहां भक्तों की समस्या को पर्चे पर लिखकर बताते है साथ ही समस्या का समाधान भी करते है। हाल ही में पंडित शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने करियर, कारोबार और विवाह से संबंधित समस्याओं का निवारण बताया है।
Dhirendra Shastri ke upaye se banenge sare kaam: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि बागेश्वर धाम जाकर एक नारियल बांध दें और महीने में एक बार शनिवार की पेशी करना प्रारंभ कर दें और ॐ बागेश्वराय नमः इस मंत्र की 5 बार रोज आहुती दें। साथ ही चौपाई ‘कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होइ तात तुम पाहीं। इसी चौपाई का 108 बार करना। साथ ही इसी चौपाई का 3 बार घी शक्कर से आहुती दे देना। काम धीरे- धीरे बनने शुरू हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 57000 रुपए सैलेरी, आज ही करें अप्लाई
ये भी पढ़ें- अब कोई भूखा नहीं सोएगा, 8 रुपए में पेटभर खाना दे रही सरकार, सीएम ने जारी किया आदेश
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Aaj Ka Rashifal : कुंभ और तुला वालों को आज…
16 hours ago