Devaki Nandan Thakur and Pandit Dhirendra Shastri shared a statement: भोपाल। कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह जरूरी नहीं है कि हम 25 साल बाद कथा करते रहें। हम खुली हवा में सांस लेते रहें। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि हिंदू बहुसंख्यक हो, जनसंख्या नियंत्रण कानून भी जरूरी है। उन्होंने जनता को लक्ष्य रखते हुए कहा कि राम मंदिर से संतुष्ट मत होना, मथुरा काशी अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने जीते जी मथुरा काशी में मंदिर बनवाकर रहूंगा।
ये भी पढ़ें: राजधानी में मास्क पहनना हुआ जरुरी! आज भी मिले 500 से ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप
Devaki Nandan Thakur and Pandit Dhirendra Shastri shared a statement: देवकीनंदन ने कहा कि मैं बहुत जल्द मथुरा के लिए बड़ा आंदोलन करूंगा, देवकी नंदन ठाकुर ने लोगों से आंदोलन में साथ देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जगाना हमारा परम कर्तव्य। हिंदुओं के लिए हिंदू राष्ट्र जरूरी है।
ये भी पढ़ें: अडाणी मुद्दे पर जेपीसी के खिलाफ नहीं, लेकिन उच्चतम न्यायालय की समिति अधिक प्रभावी होगी: पवार
वहीं बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी भक्तों से मथुरा आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने न सिर्फ देश बल्कि पूरे विश्व के कृष्ण भक्तों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि देवकी नंदन ठाकुर के मथुरा आंदोलन में हिस्सा लें। जो साथ देंगे उनका स्वागत, जो साथ न दें उनकी ठठरी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो राम के नहीं वो किसी काम के नहीं। आज कल के लोग राम को छिपाकर खुद छप जाते हैं। सच्चा भक्त वो है जो राम को छपवा कर खुद छिप जाए।
शनिदेव की कृपा से बदलेगी इन पांच राशि के जातकों…
18 hours agoChandra Gochar: नए साल से पहले इन राशि वाले जातकों…
19 hours ago