Hanuman ji ka Mantra: मंगलवार को करें हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप, नौकरी प्राप्ति की हर बाधा होगी दूर... | Hanuman ji ka Mantra

Hanuman ji ka Mantra: मंगलवार को करें हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप, नौकरी प्राप्ति की हर बाधा होगी दूर…

Hanuman ji ka Mantra: सनातन धर्म के अनुसार हर मंगलवार को बजरंगबली के पूजन और व्रत का विधान है। शुभ फल की प्राप्ति होती है।

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2023 / 09:27 PM IST
,
Published Date: December 26, 2023 9:26 pm IST

Hanuman ji ka Mantra: मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है। सनातन धर्म के अनुसार हर मंगलवार को बजरंगबली के पूजन और व्रत का विधान है। इस दिन बजरंगबली का पूजन व्रत करने से उसके जीवन से सारे संकटों का नाश होता है, जिससे जीवन खुशहाली आती है। मान्यतानुसार जो व्यक्ति मंगलवार के दिन बजरंगबली के पूजन के दौरान खास मंत्रों का जाप करता है तो इससे हनुमान जी की कृपा हमेशा बनी रहती है, जिससे शुभ फल की प्राप्ति होती है।

Read more: बुध और चंद्रमा के युति से इन राशि वालों को मिलेगा बड़ा लाभ, भगवान गणेश की कृपा से हर काम में मिलेगी सफलता… 

Hanuman ji ka Mantra: इस दिन अगर आप इनकी सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं, तो हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं, जिस भी व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर होता है, तो उसे मंगलवार के दिन इनकी विधिवत पूजा जरूर करनी चाहिए। ऐसे में हनुमान जी के कुछ चमत्कारी मंत्रों के बारे में भी बताया गया है, जिसका मंगलवार के दिन जाप करने से व्यक्ति को भय, संकट और शत्रु से मुक्ति मिल जाती है।

जानें हनुमान जी के ये खास मंत्री

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनायऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से अगर जातक के मन में किसी प्रकार का भय होता है, तो उसे भय से मुक्ति मिल जाती है।

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।इस मंत्र को आपको मंगलवार और शनिवार के दिन जरूर जाप करना चाहिए। इससे व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है।

Read more: Side Effects of High Fiber: ज्यादा फाइबर खाने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान 

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहा।ये मंत्र हनुमान जी का बेहद लाभकारी मंत्र है, इस मंत्र का जाप 21 बार मंगलवार के दिन जरूर करना चाहिए।

ऊं हं हनुमते नम:इस मंत्र का आप 11 बार मंगलवार के दिन जरूर जाप करें। इससे आपको सभी कष्टों और रोगों से मुक्ति मिल जाएगी।

मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिलता है और आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers