Hanuman ji ka Mantra: मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है। सनातन धर्म के अनुसार हर मंगलवार को बजरंगबली के पूजन और व्रत का विधान है। इस दिन बजरंगबली का पूजन व्रत करने से उसके जीवन से सारे संकटों का नाश होता है, जिससे जीवन खुशहाली आती है। मान्यतानुसार जो व्यक्ति मंगलवार के दिन बजरंगबली के पूजन के दौरान खास मंत्रों का जाप करता है तो इससे हनुमान जी की कृपा हमेशा बनी रहती है, जिससे शुभ फल की प्राप्ति होती है।
Hanuman ji ka Mantra: इस दिन अगर आप इनकी सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं, तो हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं, जिस भी व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर होता है, तो उसे मंगलवार के दिन इनकी विधिवत पूजा जरूर करनी चाहिए। ऐसे में हनुमान जी के कुछ चमत्कारी मंत्रों के बारे में भी बताया गया है, जिसका मंगलवार के दिन जाप करने से व्यक्ति को भय, संकट और शत्रु से मुक्ति मिल जाती है।
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनायऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से अगर जातक के मन में किसी प्रकार का भय होता है, तो उसे भय से मुक्ति मिल जाती है।
ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।इस मंत्र को आपको मंगलवार और शनिवार के दिन जरूर जाप करना चाहिए। इससे व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है।
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहा।ये मंत्र हनुमान जी का बेहद लाभकारी मंत्र है, इस मंत्र का जाप 21 बार मंगलवार के दिन जरूर करना चाहिए।
ऊं हं हनुमते नम:इस मंत्र का आप 11 बार मंगलवार के दिन जरूर जाप करें। इससे आपको सभी कष्टों और रोगों से मुक्ति मिल जाएगी।
मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिलता है और आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है।
इन लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा नया…
18 hours ago