Ganesh Ji Ke 12 Naam Ka Ucharan: गणेश चतुर्थी पर करें बप्पा के इन 12 नामों का जाप, हर तंगी होगी दूर, जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति |

Ganesh Ji Ke 12 Naam Ka Ucharan: गणेश चतुर्थी पर करें बप्पा के इन 12 नामों का जाप, हर तंगी होगी दूर, जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति

Ganesh Ji Ke 12 Naam Ka Ucharan: गणेश चतुर्थी पर करें बप्पा के इन 12 नामों का जाप, हर तंगी होगी दूर, जीवन में बनी रहेगी सुख-शांति

Edited By :   Modified Date:  September 2, 2024 / 06:12 PM IST, Published Date : September 2, 2024/6:12 pm IST

Ganesh Ji Ke 12 Naam Ka Ucharan:  भारत में हर महीने की एक खास तिथि पर पूजा-पाठ किए जाते हैं। जिसका हिंदू धर्म में अपना अलग ही महत्व होता है। वहीं सितंबर का महीना शुरू हो चुका है औौर इसके साथ ही तीज-त्योहार भी शुरू हो चुके हैं। इस साल 07 सिंतबर 2024 को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार गणेश जी को प्रथम पूज्य कहा गया है। किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश के 12 नामों का उच्चारण अपने घर के देवालय या सिद्ध पीठ स्थल पर जाकर करने चमत्कारी लाभ मिलते हैं।

Read More: RSS on Cast Census: जातीय जनगणना पर RSS का बड़ा बयान.. बताया ‘राष्ट्रीय एकता’ और ‘अखंडता’ का मुद्दा.. कोलकाता रेप पर भी कही ये बात

मान्यता है कि, शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश की पूजा-पाठ, उनके मंत्रो का जाप और उनके 12 नामों का उच्चारण करना विशेष लाभदायक होता है। ऐसा करने से व्यक्ति को हर काम सफलता मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं सावन के महीने में भगवान गणेश के 12 नामों का उच्चारण करने मात्र से ही जीवन में आई सभी परेशानियों और दूख दूर हो जाते हैं।

करें इन नामों का जाप

ऊँ सुमुखाय नम:, ऊँ एकदंताय नम:, ऊँ कपिलाय नम:, ऊँ गजकर्णाय नम:, ऊँ लंबोदराय नम:, ऊँ विकटाय नम:, ऊँ विघ्ननाशाय नम:, ऊँ विनायकाय नम:, ऊँ धूम्रकेतवे नम:, ऊँ गणाध्यक्षाय नम:, ऊँ भालचंद्राय नम:, ऊँ गजाननाय नम:।।

Ganesh Ji Ke 12 Naam Ka Ucharan:  बता दें कि, इन नामों का उच्चारण गणेश चतुर्थी के दिन करने मात्र से धन की प्राप्ति, विद्या की प्राप्ति होगी साथ ही बल बुद्धि का विकास होगा और व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। अगर आप भी चाहते हैं कि, भगवान गणेश आपकी हर मनोकामना पूरी करें तो इस गणेश चतुर्थी आप भी उनके इन 12 नामों का जाप करें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp