Chandradhi Yoga: 150 बाद बनने वाला है सबसे शक्तिशाली संयोग, ‘चंद्राधि योग’ से इन राशियों की चमकेगी किस्मत

Chandradhi Yoga: 150 बाद बनने वाला है सबसे शक्तिशाली संयोग, 'चंद्राधि योग' से इन राशियों की चमकेगी किस्मत

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 08:09 PM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 08:09 PM IST
People of These Zodiac signs will earn money

People of These Zodiac signs will earn money

धर्म। Chandradhi Yoga : कल 13 अप्रैल है, कल गुरुवार है। गुरुवार का दिन बृहस्पति देव और सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। इसके साथ ही गुरुवार को बेहद खास योग ‘चंद्राधि योग’ बनने वाला है। मनुष्यों पर ग्रहों का बेहद खास असर पड़ता है। राशिफल की गणना ग्रहों की चाल पर निर्भर करती हैं। इस गुरुवार शुभ संयोग बन रहा है। कल सबसे शुभ योग ‘चंद्राधि योग बन रहा है। इसके साथ ही कई ग्रहों के गोचर करने के योग भी बन रहे हैं। इस योग का 12 राशियों पर खास प्रभाव। पड़ेगा। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां।

मेष राशि –

मेष राशि वाले जातकों के…..
सत्ता एवं समृद्धि कारक हैं……
संतान के व्यवहार तथा कार्यस्थल में असंतोष हो सकते हैं….
थकान और अनिद्रा से कार्य बिगड़ सकता है…
अतः..इन कष्टों की निवृत्ति के लिए –
सूर्य को जल में लाल पुष्प, चंदन तथा शक्कर मिलाकर अध्र्य दे…
ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें,
गुड़.. गेहू… दान करें..

वृषभ राशि –

वृषभ राशि वालें जातकों के…
आज आपका चित्त अस्थिर रह सकता है…
चिंतातुर होने से कार्य बिगड़ सकता है।
कार्य व्यवसाय में असफलता मिल सकती है….
शरीर में खांसी एवं श्वासरोग संभव…..
अतः चंद्रमा से उत्पन्न कष्ट के लिए –
दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें…
रूद्राभिषेक करें…

मिथुन राशि –

मिथुन राशि वाले जातकों के….
अंतरंग तथा व्यवसायिक संबंधों में तनाव की स्थिति…
पार्टनर तथा अपने सहयोगियों की बातों पर विचार कर निर्णय लें….
आप ठगी के शिकार हो सकते हैं….व्यवसाय में सावधान रहें….
कमर में चोट की भी आशंका….रूटिन में सावधान रहें….
राहु जनित दोषों को दूर करने के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
किसी सफाई करने वाले को मूली का दान करें..
सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

कर्क राशि –

कर्क राशि वाले सभी जातकों के….
आपके कार्यो में विलंब तथा सांपत्तिक प्रकरणों में विवाद की संभावनाएं….
कार्य व्यवधान के कारण चित्त में खिन्नता….
जीवनसाथी के साथ विवाद..
इन कष्टों से बचाव के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें..
रोगियों, जानवरों तथा वृक्षों की सेवा करें….

सिंह राशि –

सिंह राशि वाले सभी जातकों के……
कोध्र तथा आतुरता बढ़ेगी…
शत्रुता बढ़ने एवं चोट लगने की संभावना….
वाणी के असंयम से विवाद…
मंगल के निम्न उपाय करने चाहिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
मसूर की दाल, गुड दान करें..

कन्या राशि –

कन्या राशि वाले सभी जातकों के…
अहंकार एव अपेक्षाओं का त्याग करें….विवादों से बचें….
नित्यचर्या में….बंधुओं, मित्रों से .विवाद ना करें….
मानसिक तथा व्यवसायिक हानि की संभावना…
अतः शनि जनित दोषों को दूर करने के लिए –
‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
उड़द या तिल दान करें,
किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें…

तुला राशि –

तुला राशि वाले सभी जातकों के….
एकाग्रता में वृद्धि तथा कार्य की एकाग्रता से सफलता मिलेगी…
आज दिन शुभनुमा होगा..
दोस्तो के साथ मौज मस्ती में दिन बितेगा..
अतः केतु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
गाय या कुत्ते को आहार दें…
हल्दी, नारियल का दान करें…

वृश्चिक राशि –

वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के….
नई आर्थिक एवं व्यवसायिक योजनाएं आएंगी…
कुछ पारिवारिक विवाद…आपकी मानसिक एकाग्रता भंग कर सकते हैं…
आहार का असंयम पेट संबंधी कष्ट दे सकता है…
बुध से उत्पन्न कष्ट की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें..
गणेश की आराधना करें …
इलायची खायें एवं खिलायें…

धनु राशि –

धनु राशि वाले सभी जातकों के….
एलर्जी, चिंता एवं शत्रुता बढ़ सकती है…
रूका हुआ धन मिलेगा…
कोई उपहार मिल सकता है…
शुक्र से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
दुर्गाजी के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…

मकर राशि –

मकर राशि वाले सभी जातकों के….
पारिवारिक अशांति…
परिवार जनों की पीड़ा, संशय की स्थिति तथा आत्मबल में कमी संभव….
सभी जगह विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना….
अतः बृहस्पति जनित दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…
पीली वस्तुओं का दान करें…
गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

कुंभ राशि –

कुंभ राशि वाले जातकों के
अचानक यात्रा की संभावना….
बड़े अवसर…बड़े लाभ और परिवर्तन के योग बन सकते हैं….
आकस्मिक हानि एवं शारीरिक कष्ट की भी संभावना….
अतः शनिजनित दोषों से निवारण के लिए –
‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें..
काले वस्त्र का दान करें…
अधीनस्थ कार्य करने वाले की यथा संभव सहायता करें…

मीन राशि –

मीनराशि वालों सभी जातकों के…
भाग्य में वृद्धि, अधिकारों में वृद्धि…
अवसरों तथा लाभ में वृद्धि दृष्टिगत होगी….
अनुशासनहीन.. अनियंत्रित…आतुर व क्रोध दे सकते है…
आर्थिक हानि..सामाजिक अपयश..और आकस्मिक चोटें दे सकते हैं…
अतः नित्यचर्या में अनुशासित एवं सावधान रहें एवं मंगल दोषों की शांति के लिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें..
हनुमानजी की उपासना करें..
मसूर की दाल, गुड दान करें…

Follow Us

Follow us on your favorite platform: