Chaitra Navratri 2025 Shubh Muhurat

Chaitra Navratri 2025 Shubh Muhurat: 30 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, इस मुहूर्त में करें घटस्थापना, इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न होंगी मां दुर्गा

Chaitra Navratri 2025 Shubh Muhurat: 30 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, इस मुहूर्त में करें घटस्थापना, इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न होंगी मां दुर्गा |

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 01:26 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 1:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से शुरू हो रही है
  • नवरात्रि की नवमी तिथि 7 अप्रैल 2025 को है।
  • चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट से नवरात्रि प्रारंभ होगी।

नई दिल्ली। Chaitra Navratri 2025 Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत ही खास माना जाता है। नवरात्रि का व्रत साल में चार बार रखा जाता है, जिसमें से दो बार प्रत्यक्ष और दो बार गुप्त नवरात्रि आती हैं। शारदीय और चैत्र नवरात्रि को छोड़कर दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं। वहीं चैत्र नवरात्रि चैत्र महीने में पड़ती है। इसकी शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होती है और नवमी तिथि पर समापन होता है। वहीं इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से शुरू हो रही है। इस दिन मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है। जिसमें नवरात्रि की नवमी तिथि 7 अप्रैल 2025 को है।

read more: MLA Honey Trap News: 48 विधायक हुआ हनीट्रैप के शिकार, वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मंत्रीजी ने विधानसभा में स्वीकार की बात

नवरात्रि की तिथि

इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट से नवरात्रि प्रारंभ होगी। यह तिथि 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च दिन रविवार से हो रहा है।

घटस्थापना का मुहूर्त

इस साल चैत्र नवरात्रि के दिन कलश स्थापना के लिए 2 शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं। एक मुहूर्त सुबह में और दूसरा मुहूर्त दोपहर में है। सुबह में कलश स्थापना का मुहूर्त 6 बजकर 13 मिनट से सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक है। दोपहर में घटस्थापना का शुभ समय 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक है।

नवरात्रि में इन मंत्रों का करें जाप

1. ॐ ज्ञानिनामपि चेतांसि देवी भगवती हि सा।
बलादाकृष्य मोहाय महामाया प्रयच्छति।।

2. दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेष जन्तोः
स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दारिद्र्यदुःखभयहारिणि का त्वदन्या
सर्वोपकार करणाय सदार्द्रचित्ता।।

3. सर्वमङ्गल माङ्गल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते।।

4. शरणागत दीनार्तपरित्राण परायणे
सर्वस्यार्ति हरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।।

चैत्र नवरात्रि 2025 कब से शुरू हो रही है?

इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च 2025, दिन रविवार से हो रही है।

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत और समापन तिथि क्या है?

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च 2025 को होगी और इसका समापन नवमी तिथि पर 7 अप्रैल 2025 को होगा।

नवरात्रि के दौरान घटस्थापना का मुहूर्त क्या है?

इस साल घटस्थापना के लिए दो शुभ मुहूर्त हैं: सुबह का मुहूर्त: 6:13 AM से 10:22 AM तक दोपहर का मुहूर्त: 12:01 PM से 12:50 PM तक

चैत्र नवरात्रि में क्या पूजा की जाती है?

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, और विशेष रूप से घटस्थापना और उपवास का आयोजन किया जाता है।