Astro Tips For Budhwar: हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्त, तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। अभी नवंबर का महीना चल रहा है। आज बुधवार का दिन है, जो गणेश जी को समर्पित होता है। बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है। आज के दिन भगवान गणेश का ध्यान और व्रत करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के कुछ उपायों का वर्णन किया गया है जिनको आजमाकर आप भगवान गणेश को प्रसन्न कर सकते हैं।
अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो ऐसे में आप बुधवार के दिन हरे कपड़े धारण करें और इसके साथ ही हरे रंग का रुमाल रखने से भी शुभफल की प्राप्ति होती है। इस उपाय को आजमाने से आपकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होने लगता है। इसके अलावा अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह वीक होता है तो उसको बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरे कपड़े या हरी मूंग का दान करना चाहिए। इससे आपकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होने लगता है जिससे जीवन की सारी परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या किसी के कर्जदार है तो बुधवार के दिन गणेश स्तोत्र का पाठ करना बहुत शुभ होता है। ऐसा करने से भगवान गणेश बेहद प्रसन्न होते हैं जिससे उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। इससे जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
भगवान गणेश को दुर्वा बेहद प्रिय है ऐसे में अगर आप बुधवार को भगवान गणेश को पूजा के दौरान 21 दूर्वा चढ़ाते हैं तो इससे भगवान गणपति बहुत जल्दी खुश होते हैं और साधक पर अपनी कृपा दृष्टि हमेशा बनाए रखते हैं।
अगर आप हर वक्त परेशानियों में घिरे रहते हैं तो हर बुधवार के दिन ‘ओम गं गणपतये नमः:’ या ‘श्री गणेश नमः’ मंत्र का जाप करना बेहद फलदायी होता है। ऐसा करने से जीवन में आने वाली हर बाधा और समस्या का आसानी से नाश हो जाता है।
अगर आप अपने और अपनी संतान के स्वास्थ्य के लिए परेशान रहते हैं, तो दोनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए घर में कुत्ता पालें। अगर कुत्ता न पाल सकें, तो कुत्ते को रोटी खिलाएं।
इन लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा नया…
19 hours ago