Bhajan 2025 : जहाँ लोग एकत्रित हो भगवान के बारे में चर्चा और उनका गुणगान करते हैं वहां भगवान रहते हैं, यह रहस्य पदम् पुराण में खोला है कि वे न योगियों के हृदय में न वैकुण्ठ में…। भगवान कृपा साध्य हैं, साधन साध्य नहीं। भजन गायन हमारे लिए हैं, हमारा मन ईश्वर की भक्ति में लगाने से उनकी प्राप्ति होती है भक्ति गायन, जिसे भजन या कीर्तन के रूप में जाना जाता है। मन को शांत करने में मदद कर सकता है ताकि हृदय दिव्यता के लिए खुल सके, जिससे हम उस आनंदमय वास्तविकता का स्वाद ले सकें जो हमारा सच्चा स्वभाव है।
Bhajan 2025 : आईये यहाँ प्रस्तुत है दिल को छू जाने वाला भजन
भला किसी का कर ना सको तो,
बुरा किसी का मत करना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥
बन ना सको भगवान अगर तुम,
कम से कम इंसान बनो,
नहीं कभी शैतान बनो तुम,
नहीं कभी हैवान बनो,
सदाचार अपना न सको तो,
पापों में पग मत धरना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥
Bhajan 2025
सत्य वचन ना बोल सको तो,
झूठ कभी भी मत बोलो,
मौन रहो तो ही अच्छा,
कम से कम विष तो मत घोलो,
बोलो यदि पहले तुम तोलो,
फिर मुंह को खोला करना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥
Bhajan 2025
घर ना किसी का बसा सको तो,
झोपड़ियां ना जला देना,
मरहम पट्टी कर ना सको तो,
खार नमक ना लगा देना,
दीपक बन कर जल ना सको तो,
अंधियारा ना फैला देना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥
Bhajan 2025
अमृत पिला ना सके किसी को,
ज़हर पिलाते भी डरना,
धीरज बंधा नहीं सको तो,
घाव किसी के मत करना,
राम नाम की माला ले कर,
सुबह श्याम भजन करना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥
Bhajan 2025
भला किसी का कर ना सको तो,
बुरा किसी का मत करना,
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,
कांटे बन कर मत रहना ॥
———–
Read more :
Kal Ka Rashifal: ग्रहों के चाल से आज रात पलटी…
14 hours ago