Basant Panchami 2024: माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। ये पर्व शिक्षा की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। ऐसी मान्यता है, कि इस दिन जो व्यक्ति मां सरस्वती की विधि-विधान के साथ पूजा करता है, उस व्यक्ति को मां सरस्वती का बेहद खास आशीर्वाद प्राप्त होता है। शास्त्रों में सरस्वती पूजन के दिन कुछ कामों को करने से मना किया है, तो आइए जानते हैं कि आज कौन से काम करने से बचना चाहिए –
Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम
बसंत पंचमी के दिन सात्विक भोजन खाएं। क्योंकि इसी दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था। इस दिन न तो शराब और न ही मांसिक भोजन करना चाहिए। ऐसा करने से मां सरस्वती आपसे नाराज हो सकती हैं।
बसंत पंचमी के दिन काले रंग का वस्त्र भूलकर भी न पहनें। इसके जगह पीले रंग का वस्त्र पहनना चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी पेड़-पौधे न काटें।
धार्मिक ग्रंथों में बसंत पंचमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद आप कंघी कर सकते हैं। मगर कुछ लोग सूर्यास्त के बाद भी कंघी कर लेते हैं, इस दिन कंघी करने से बचें। धार्मिक ग्रंथों में कंघी को लेकर कई नियम भी बताए गए हैं।
बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ और पवित्र होता है। इस दिन धुम्रपान नहीं करना चाहिए, साथ ही इस दिन ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए, जिससे मां सरस्वती आपसे नाराज हो जाएं।
चमकने वाला है इन राशि के जातकों का भाग्य, नौकरी…
22 hours ago