Balaji Aarti : भारत के कई हिस्सों में हनुमान जी को बालाजी कहा जाता है। बालाजी की आरती सबसे शक्तिशाली आरतियों में से एक है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष फल मिलता है ऐसा माना जाता है कि बालाजी की आरती सुनने और पढ़ने से बालाजी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के संकट दूर करते हैं। खास तौर पर, शनिवार और मंगलवार को बालाजी की आरती करने से बालाजी जल्द प्रसन्न होते हैं और शनि दोष से भी मुक्ति मिलती है।
Balaji Aarti : आईये यहाँ प्रस्तुत है भगवान बालाजी की प्रसिद्द आरती
॥ श्री बालाजी आरती ॥
ॐ जय हनुमत वीरास्वामी जय हनुमत वीरा।
संकट मोचन स्वामीतुम हो रणधीरा॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥
पवन-पुत्र-अंजनी-सुतमहिमा अति भारी।
दुःख दरिद्र मिटाओसंकट सब हारी॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥
Balaji Aarti
बाल समय में तुमनेरवि को भक्ष लियो।
देवन स्तुति कीन्हीतब ही छोड़ दियो॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥
कपि सुग्रीव राम संगमैत्री करवाई।
बाली बली मरायकपीसहिं गद्दी दिलवाई॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥
Balaji Aarti
जारि लंक को ले सिय कीसुधि वानर हर्षाये।
कारज कठिन सुधारेरघुवर मन भाये॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥
शक्ति लगी लक्ष्मण केभारी सोच भयो।
लाय संजीवन बूटीदुःख सब दूर कियो॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥
Balaji Aarti
ले पाताल अहिरावणजबहि पैठि गयो।
ताहि मारि प्रभु लायेजय जयकार भयो॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥
घाटे मेहंदीपुर मेंशोभित दर्शन अति भारी।
मंगल और शनिश्चरमेला है जारी॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥
Balaji Aarti
श्री बालाजी की आरतीजो कोई नर गावे।
कहत इन्द्र हर्षितमन वांछित फल पावे॥
ॐ जय हनुमत वीरा…॥
————-
Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें
नए साल से इन लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, बुध…
9 hours agoAaj Ka Rashifal: गणेश जी की पूजा से दूर होगी…
10 hours agoKal Ka Rashifal: इन पांच राशियों के लिए लक्की साबित…
21 hours agoसुकर्मा योग से चमकेगी मिथुन समेत इन पांच राशि के…
22 hours ago