Dhirendra krishna shastri mantra: मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम की महिमा के चर्चे देश के साथ-साथ अब विदेशों में भी है। ऐसा माना जाता है कि यहां जो भी अपनी मनोकामना लेकर आता है वो पूरा होती है। वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धाम पर आए लोगों की समस्या का निवारण करते है। वे पर्चे पर लिखकर लोगों के दुख, दर्द और समस्याएं बता देते है। साथ ही समाधान भी बताते है। पंडित शास्त्री जगह-जगह जाकर कथा और प्रवचन भी देते है। वे जनता को समस्याओं से निपटने के लिए छोटे-छोटे उपाए भी अपनी कथा के माध्यम से बताते है।
Dhirendra krishna shastri mantra: एक कथा के दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बताते है कि इस सूत्र को अपना लेने से आपको कभी हार का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति धार्मिक होता है वह व्यक्ति दुख को भी सुख में बदलने की ताकत रखता है, उसकी दृष्टि और विचारधारा दुख को भी सुख में बदल देती है। बिना धर्म का व्यक्ति ठीक वैसे ही होता है जैसे बिना लगाम का घोड़ा होता है। जिस प्रकार घोड़ा परम स्वतंत्र होता है वैसे ही बिना धर्म का व्यक्ति भी बिना लगाम का होता है और धर्म की लगाम जरूर होनी चाहिए। धर्म का मतलब ये नहीं कि आप कथा में बैठ गए शंकर जी को मान रहें है औप हनुमान जी के भक्त है तो आप धर्मात्मा हो गए धर्म का मतलब है धर्म की रक्षा करना।
Dhirendra krishna shastri mantra: आग उन्होंने अपनी कथा में बताया कि दो धर्मो में कभी झगड़ा नहीं हुआ है। झगड़ा हमेशा धर्म और अधर्म का होता है। धर्म एक ही है सनातन वैदिक धर्म बाकि पंत है। आगे उन्होने सूत्र देते हुए कहा कि अपने कर्म से कभी मत भटकों दुनिया आपसे क्या कह रही इन सब बातो से मत घबराओं। इस दौरान उन्होंने एक ब्राम्हण और बिच्छू की कहानी का उद्हारण देते हुआ बताया कि जैसे बिच्छू मरते-मरते अपनी प्रवत्ती (डंक मारना) नहीं छोड़ सकता तो साधु जीते जी बचाने कैसे छोड़ सकता है। वो अपना कर्म कर रहा हम अपना कर्म कर रहे। अपनी मंजिल पर अड़िग होकर चलते जाने एक दिन जरूर मिल जाएगी। अहिंसा धर्म है अहिंसा न करों लेकिन धर्म पर कोई धात करे तो चुप बैठना भी पाप है।
Dhirendra krishna shastri mantra: आखिर में उन्होंने श्रद्धालुओं को कहा कि सबसे बड़ा सूत्र है ‘एकता’ इस दौरान उन्होंने एक चौपाई के जरिए समझाया कि त्रेता युग में मंत्र की शक्ति थी, सत युग में ज्ञान की शक्ति थी। जो त्रेता में मंत्र जानता था वो बलवान था सत युग में जिसे ज्ञान थे वह बलवान था और द्वापर युग जो युद्ध जीतने की कला जानता था वह बलवान था लेकन, कल युग में ये तीनों नहीं है कलयुग में संघे, शक्ति कलयुगे है मतलब कलयुग में एकता ही शक्ति है वही बलवान है। जिसकी एकता है वो बलवान है। इसलिए एकता चाहे वो घर की हो परिवार की हो भाई-भाई की हो फिर चाहे वह समाज की हो, जो एकता पर बल देता है उससे पूरी दुनिया हार जाती है। कलयुग में एकता की ही महिमा है।
ये भी पढ़ें- ‘मोबाइल का इस्तेमाल करने से प्रेम संबंधों में पड़ जाती है लड़कियां’ पूरे गांव में लगा दिया प्रतिबंध
ये भी पढ़ें- श्रीराम सेना चीफ का विवादित बयान, कहा- ‘मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा की गारंटी हम देते हैं’
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
15 जनवरी से पहले बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत,…
16 hours agoमंगलवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ,…
16 hours agoAaj ka Rashifal: आज चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत,…
16 hours agoइन राशि के जातकों को लव लाइफ से लेकर हर…
1 day ago