नई दिल्ली । मेष राशि वालों के लिए आगामी सप्ताह चुनौतीपूर्ण होने वाला है। इस हफ्ते आप पर्सनल कामों में काफी व्यस्त रहेंगे। परिवाारिक मामलें को काफी सावधानी पू्र्वक हल करना होगा। प्रेम संबंधों के मामले में कुछ बदनामी या मान-हानि होने जैसी स्थिति बन सकती हैं। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि की जांच करवाते रहे।
Read more : छठ पूजा करने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो होगा भारी नुकसान…
मेष राशि वालों का सप्ताहिक राशिफल ( 30 अक्टूबर से 5 नवंबर ) : यह सप्ताह कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। पर्सनल कामों में व्यस्तता बनी रहेगी। किसी विशेष व्यक्ति के सानिध्य से आप की विचारधारा में महत्वपूर्ण बदलाव होगा। संपत्ति या बंटवारे संबंधी विवाद आपसी सहमति और किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएगा। कोई नई गतिविधि शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। आपको सार्थक परिणाम मिलेंगे।
किसी पारिवारिक मसले को लेकर वाद- विवाद की स्थिति बन सकती हैं, और बनते कामों में भी कुछ बाधाएं आएंगी। अनजान व्यक्ति पर बहुत अधिक विश्वास ना करें, अन्यथा आप अपना नुकसान कर बैठेंगे। घर के वरिष्ठ सदस्यों के मान-सम्मान का ध्यान रखें। इस समय किसी भी तरह की आवाजाही करना समय और पैसे का नुकसान ही देगा।
कारोबार में अगर किसी प्रकार का निवेश करने का प्लान है तो उस काम को गंभीरता से अंजाम दें। वर्कप्लेस में आपके द्वारा लिया गया फैसला सभी के हित में रहेगा और आपका मान-सम्मान व दबदबा बरकरार रहेगा। विस्तार संबंधी योजनाएं बनेंगी। नौकरी में अत्यधिक कार्यभार से कुछ राहत मिलेगी। उच्चाधिकारियों से भी संबंध मधुर होंगे।
लव फोकस- परिवारजनों के साथ समय व्यतीत करना आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। परंतु प्रेम संबंधों के मामले में कुछ बदनामी या मान-हानि होने जैसी स्थिति बन सकती हैं।
सावधानियां- मौसमी परेशानियां जैसे खांसी-जुकाम आदि रह सकते हैं। घरेलू इलाज से ही स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि की नियमित जांच करवाते रहें।
आज इन राशियों की खुशियों से भर जाएगी झोली, मां…
8 hours ago