Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat

Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat: दान-पुण्य करने का महापर्व है अक्षय तृतीया, राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान

22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।

Edited By :   Modified Date:  May 9, 2024 / 06:06 PM IST, Published Date : April 21, 2023/9:50 pm IST

Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat : शनिवार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। हर वर्ष यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। शास्त्रों में इस तिथि को स्वयंसिद्ध मुहूर्त और युगादि तिथि कहा गया है। इस दिन कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य करने के लिए पंचांग देखने को जरूरत नहीं है, इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य अति शुभ फलदायक माना जाता है। साथ ही इस दिन सतयुग और त्रेतायुग का आरंभ भी हुआ था।

Read More: नर्मदा में डुबकी लगाकर मुस्लिम युवक ने किया धर्म परिवर्तन, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अपनाया हिंदू धर्म

ज्योतिषाचार्यो के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया पर सर्वार्थ सिद्धि योग, त्रिपुष्कर योग, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है। इन शुभ योग में किया गया धार्मिक कार्य जैसे पूजा, जप-तप, दान आदि कार्यों को बेहद शुभ फल मिलता है। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गुरु 22 अप्रैल को अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं। गुरु का यह गोचर अश्विनी नक्षत्र के प्रथम पद में होने जा रहा है।

Akshaya Tritiya par kya daan karen : करें यह कार्य

Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat: कुण्डली विश्लेषकों के अनुसार इस दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं। पूजा करें। किसी मंदिर में या जरूरतमंद लोगों को अन्न-जल, जूते-चप्पल, वस्त्र, छाते का दान करें। अक्षय तृतीया की शाम शालिग्राम के साथ ही तुलसी की पूजा करें। हनुमान जी के सामने दीपक जलाएं और सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ करें। शिवलिंग पर ठंडा जल चढ़ाएं और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप करें। बिल्व पत्र, हार-फूल, आंकड़े के फूल और धतुरे से शिवलिंग का श्रृंगार करें।

कुर्सी के सहारे पेंशन लेते जाते दिखी बुजुर्ग, SBI ने जताया दुःख, कहा ‘अब घर पहुंचाएंगे पेंशन’

Akshaya Tritiya ka rashi prabhav : राशि अनुसार करें दान

Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat : मेष- इस राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के दिन जौ या जौ से बने पदार्थ, सत्तू और गेहूं का दान करना चाहिए।

वृषभ- अक्षय तृतीया के दिन वृषभ राशि के जातकों को ग्रीष्म ऋतु के फल, जल से भरी तीन मटकी और दूध का दान करना चाहिए।

मिथुन- इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया के दिन ककड़ी, खीरा, सत्तू और हरी मूंग का दान मंदिर में जाकर करना चाहिए।

कर्क- अक्षय तृतीया के दिन कर्क राशि के लोगों को जल से भरी एक मटकी, दूध और मिश्री किसी साधु को दान करना चाहिए।

सिंह- इस राशि के जातक अक्षय तृतीया के दिन सत्तू, जौ और गेहूं में से किसी एक पदार्थ का दान मंदिर में जाकर करें।

कन्या- कन्या राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन ककड़ी, खीरा और तरबूज का दान करना चाहिए।

तुला- इस राशि के लोगों को इस शुभ दिन पर मजदूरों या राहगीरों को पानी पिलाना चाहिए। साथ ही किसी गरीब व्यक्ति को जूते-चप्पल दान करना चाहिए। इससे ग्रह दोष कम होते हैं।

वृश्चिक- इन राशि के जातकों को किसी गरीब व्यक्ति को जल से भरा पात्र, छाता या पंखा दान करना चाहिए। इससे आप अपने कष्टों से राहत महसूस करेंगे।

धनु- धनु राशि वालों को इस दिन बेसन से निर्मित पदार्थ, चने की दाल, मौसमी फल या सत्तू में से किसी भी एक पदार्थ का दान करना चाहिए।

मकर- मकर राशि वालों को आज जल से भरी मटकी, दूध और मीठे पदार्थ गरीबों को दान करना चाहिए।

कुंभ- कुंभ राशि के लोग अक्षय तृतीया के दिन जल से भरा मटका, मौसमी फल तथा गेहूं किसी गरीब व्यक्ति को दान करें।

मीन- इस राशि के जातकों को चार हल्दी की गांठ ब्राह्मण को दान स्वरूप देना चाहिए। बेसन से निर्मित पदार्थ और सत्तू मंदिर में दान करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें