Aghan Guruwar 2024 Start Date

Aghan Guruwar 2024: इस दिन रखा जाएगा अगहन माह के पहले गुरूवार का व्रत, इस विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा, बनी रहेगी सुख समृध्दि

Aghan Guruwar 2024: इस दिन रखा जाएगा अगहन माह के पहले गुरूवार का व्रत, इस विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा, बनी रहेगी सुख समृध्दि

Edited By :  
Modified Date: November 20, 2024 / 04:21 PM IST
,
Published Date: November 20, 2024 4:21 pm IST

Aghan Guruwar 2024: हिंदू धर्म में तीज त्योहारों का विशेष महत्व होता है। वहीं सप्ताह का हर दिन प्रत्येक देवी-देवता को समर्पित होता है। पवित्र कार्तिक मास की समाप्ती के साथ मार्गशीर्ष यानी अगहन महीना शुरु हो गया है। इस माह के गुरुवार को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, जिसे अगहन के गुरुवार कहा जाता है। अगहन माह में हर गुरुवार को महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। ऐसे करने वाले जातकों को कभी धन संकट नहीं होता है। साथ ही सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Read More: 7 Police officers Suspended: वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, एक साथ 7 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें वजह

मान्यता

मान्यता है कि अगहन माह में महालक्ष्मी को विधिवत आमंत्रित कर पूजा-अर्चना करने से मां लक्ष्मी उस घर में निवास करतीं हैं। साथ ही, मां लक्ष्मी का पूजन और व्रत करने से परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है। मां को आमंत्रित करने के लिए मुख्य द्वार से लेकर पूजा घर तक चावल के आटे को घोलकर मां लक्ष्मी के पदचिन्ह अंकित करना चाहिए।

पूजा विधि

बुधवार शाम को मुख्य द्वार के सामने रंगोली बनाई जाती है। घर के मुख्य द्वार से लेकर पूजा स्थल तक चावल के आटे से देवी लक्ष्मी के पैरों के निशान वाले स्वस्तिक और कड़ियां बनाई जाती हैं। इससे घर में मां लक्ष्मी का स्वागत किया जाता है। पूजा स्थल पर कलश स्थापित करने के बाद देवी लक्ष्मी की मूर्ति को केले के पत्ते, आंवला और आम के पत्तों से सजाकर स्थापित किया जाता है।

Read More: Maharashtra Assembly polls : दोपहर एक बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदान, अहेरी विधानसभा सीट पर 52.84 फीसदी वोटिंग

अगहन महीने में पूजन के 4 गुरुवार

पहला गुरुवार – अगहन कृष्ण षष्ठी, 21 नवंबर
दूसरा गुरुवार – अगहन कृष्ण त्रयोदशी, 28 नवंबर
तीसरा गुरुवार – अगहन शुक्ल चतुर्थी, 5 दिसंबर
चौथा गुरुवार – अगहन शुक्ल द्वादशी, 12 दिसंबर

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers