Lord Shiva will shower wealth in Sawan : शिवपुराण के अनुसार, सावन का महीना बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस माह को भगवान शिव के सभी भक्त कावड़ के रूप में मनाते हैं। सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू होने वाला है। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा। इस बार सावन 59 दिनों के रहेगा। मान्यता है कि यह महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय होता है। इस बार सावन का महीना बेहद खास रहने वाला है।
सावन के महीने को श्रावण के नाम से भी जाना जाता है। यह महीना भगवानशिव के भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है क्योंकि पूरे भारत में सावन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। सावन का महीना इस बार जुलाई से शुरू होगा और इस माह का समापन अगस्त में होगा।
इस साल सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू होगा और इसका समापन 31 अगस्त को होगा। यानी कि सावन 59 दिनों के रहेंगे, जिसमें सावन के 08 सोमवार पड़ेंगे। बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार 19 साल बाद सावन पर ये शुभ संयोग बन रहा है। इस बार अधिकमास के कारण सावन 2 महीने का पड़ रहा है. अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और 16 अगस्त इसका समापन होगा।
पहला सोमवार : 10 जुलाई
दूसरा सोमवार : 17 जुलाई
तीसरा सोमवार: 24 जुलाई
चौथा सोमवार : 31 जुलाई
पांचवां सोमवार : 7 अगस्त
छठवां सोमवार : 14 अगस्त
सातवां सोमवार : 21 अगस्त
आठवां सोमवार : 28 अगस्त