Lord Shiva will shower wealth in Sawan

Sawan 2023: इस दिन से शुरू हो रहा सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा ये शुभ संयोग, जानें तिथि और पूजा विधि

Lord Shiva will shower wealth in Sawan मान्यता है कि यह महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय होता है। इस बार सावन का महीना बेहद खास रहने वाला है।

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2023 / 02:58 PM IST
,
Published Date: July 2, 2023 1:23 pm IST

Lord Shiva will shower wealth in Sawan : शिवपुराण के अनुसार, सावन का महीना बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस माह को भगवान शिव के सभी भक्त कावड़ के रूप में मनाते हैं। सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू होने वाला है। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा। इस बार सावन 59 दिनों के रहेगा। मान्यता है कि यह महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय होता है। इस बार सावन का महीना बेहद खास रहने वाला है।

सावन के महीने को श्रावण के नाम से भी जाना जाता है। यह महीना भगवानशिव के भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है क्योंकि पूरे भारत में सावन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। सावन का महीना इस बार जुलाई से शुरू होगा और इस माह का समापन अगस्त में होगा।

Read more: Sawan 2023: सावन शुरू होने से पहले सर्प ने ज्वालेश्वर महादेव में लगाई हाजरी, शिवलिंग से लिपटकर भगवान भोलेनाथ को किया प्रणाम

कब है सावन या श्रावण?

इस साल सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू होगा और इसका समापन 31 अगस्त को होगा। यानी कि सावन 59 दिनों के रहेंगे, जिसमें सावन के 08 सोमवार पड़ेंगे। बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार 19 साल बाद सावन पर ये शुभ संयोग बन रहा है। इस बार अधिकमास के कारण सावन 2 महीने का पड़ रहा है. अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और 16 अगस्त इसका समापन होगा।

सावन सोमवार की सभी तिथियां

पहला सोमवार : 10 जुलाई
दूसरा सोमवार : 17 जुलाई
तीसरा सोमवार: 24 जुलाई
चौथा सोमवार : 31 जुलाई
पांचवां सोमवार : 7 अगस्‍त
छठवां सोमवार : 14 अगस्‍त
सातवां सोमवार : 21 अगस्‍त
आठवां सोमवार : 28 अगस्‍त

Read more: आज से बदल जाएगी इन राशि वालों की तकदीर, धन की प्राप्ति के साथ करियर क्षेत्र में भी मिलेगा जबरदस्त लाभ 

पूजा- विधि

Lord Shiva will shower wealth in Sawan

  • सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
  • घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
  • सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
  • शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं।
  • भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें।
  • भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें।
  • भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं।
  • इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।
  • भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें