Aarti Narsingh Bhagwan ki : "ॐ जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे। स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे, स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे, जनका ताप हरे"॥ | Aarti Narsingh Bhagwan ki

Aarti Narsingh Bhagwan ki : “ॐ जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे। स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे, स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे, जनका ताप हरे”॥

Om Jai Narasimha Hare, Prabhu Jai Narasimha Hare

Edited By :   Modified Date:  September 4, 2024 / 03:59 PM IST, Published Date : September 4, 2024/3:59 pm IST

Aarti Narsingh Bhagwan ki : नृसिंह, न पूरी तरह से मानव थे और न ही पशु। हिरण्यकश्यप का वध करते समय उन्होंने नृसिंह ने उसे अपनी जांघ पर लिटाया था, इसलिए वह न धरती पर था और न आकाश में था। उन्होंने अपने नाखून से उसका वध किया, इस तरह उन्होंने न तो अस्त्र का प्रयोग और न ही शस्त्र का। इसी दिन को नृसिंह जयंती के रूप में मनाया जाता है।

Aarti Narsingh Bhagwan ki : आईये हम करें श्री नरसिंघ भगवान की आरती

ॐ जय नरसिंह हरे,
प्रभु जय नरसिंह हरे ।
स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे,
स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे,
जनका ताप हरे ॥
ॐ जय नरसिंह हरे ॥

Aarti Narsingh Bhagwan ki

तुम हो दिन दयाला,
भक्तन हितकारी,
प्रभु भक्तन हितकारी ।
अद्भुत रूप बनाकर,
अद्भुत रूप बनाकर,
प्रकटे भय हारी ॥
ॐ जय नरसिंह हरे ॥

Aarti Narsingh Bhagwan ki

सबके ह्रदय विदारण,
दुस्यु जियो मारी,
प्रभु दुस्यु जियो मारी ।
दास जान आपनायो,
दास जान आपनायो,
जनपर कृपा करी ॥
ॐ जय नरसिंह हरे ॥

Aarti Narsingh Bhagwan ki

ब्रह्मा करत आरती,
माला पहिनावे,
प्रभु माला पहिनावे ।
शिवजी जय जय कहकर,
पुष्पन बरसावे ॥
ॐ जय नरसिंह हरे ॥

———

Read more : यहां पढ़ें

Shri Narsingh Chalisa : हर गुरुवार श्री नरसिंघ चालीसा का पाठ दिलाएगा कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता, भय एवं शत्रुओं का होगा नाश

Sankatmochan Hanuman Ashtak :”भक्ति से ओतप्रोत एवं अत्यंत शक्तिशाली है यह हनुमानाष्टकम”, नित्य जाप करने से कभी नहीं होंगे किसी दुर्घटना के शिकार

Maruti Stotra ka Paath : एक ऐसा चमत्कारी स्तोत्र, जो भक्त को सीधे भगवान हनुमान की दिव्य ऊर्जा से जोड़ता है, मिलेगा प्रभु के चरणों में स्थान

Paryushan Mahaparv 2024 : बिन मांगे पूरी होंगी सारी इच्छाएं..आज से पर्युषण पर्व के लगातार 8 दिनों तक करें भगवान् महावीर स्वामी जी की ये दिव्य आरती

Jain Navkar Mantra : ‘इस महामंत्र के जाप का फल कभी नहीं जाता निष्फल’.. नवकार मंत्र को सुनने मात्र से ही हो जाएगी आत्मा तृप्त

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp