Aarti Bhagwan Vishnu ji ki : भगवान विष्णु को सर्वोच्च शक्ति माना जाता है। मान्यता है कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने से व्यक्ति की जीवन में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहती है। ऐसे में अगर आप किसी तरह की आर्थिक तंगी या पारिवारिक समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा एवं आरती जरूर करनी चाहिए।
Aarti Bhagwan Vishnu ji ki : आरती श्री विष्णु की: ॐ जय जगदीश हरे
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥
जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय…॥
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।
तुम बिनु और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय…॥
Aarti Bhagwan Vishnu ji ki
तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय…॥
तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय…॥
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय…॥
Aarti Bhagwan Vishnu ji ki
दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय॥
विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय…॥
तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय…॥
Aarti Bhagwan Vishnu ji ki
जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय॥
———
Read more : यहाँ पढ़ें
Gayatri Mata ki Aarti : यहाँ पढ़ें माँ गायत्री की मनमोहक आरती, घर में आएगी सुख समृद्धि और ख़ुशहाली
Aaj ka Rashifal: मेष और मकर वालों को आज होगा…
7 hours agoKal Ka Rashifal: गुरु पुष्य योग के लाभ से बदलने…
17 hours ago