Aakhe thik karne ka pradeep mishra ka upaye

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया आंखों को ठीक करने से आसान उपाए, तीन दिन में ही दिखने लगेगा असर

Aakhe thik karne ka pradeep mishra ka upaye किसी को अगर आँख से कम दिखाई देता है तो पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया आसान उपाय

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2023 / 04:57 PM IST
,
Published Date: April 15, 2023 4:57 pm IST

Aakhe thik karne ka pradeep mishra ka upaye: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने एक ऐसा चमत्कारी उपाय जिसे करने से आंखों की रोशनी बढ़ाई जा सकती है।

Aakhe thik karne ka pradeep mishra ka upaye: पंडित मिश्रा ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर तुलसी की डंडी से चांद के कोर को मिलाकर देखा जाता है। शरद पूर्णिमां की रात को ठीक 12 बजे आप चंद्रमा के भाग से निहारने का प्रयास करें। फिर घर में आकर घी का दीपक लगाइए फिर फिर उसपर एक प्लेट उलटी करके रख दीजिए जिससे दीपक की कालोच को लेकर घी मिलाकर आंखों में सुरमा लगा कर सो जाइए तीन दिन बाद आप महसूस करेंगे कि नेत्र की ज्योति बढ़ना प्रारंभ हो रही है। इस वीडियो में पंडित मिश्रा ने दावा किया है कि ऐसा करने से 3 दिन में असर आपको देखने लगेगा।

ये भी पढ़ें- OnePlus 11R 5G पर मिल रही पूरी 26000 रुपए की छूट, आज ही उठाएं लाभ, यहां मिल रहा बंपर ऑफर

ये भी पढ़ें- सावधान! ‘मृत्यु पंचक’ शुरू, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी, ये 5 दिन इन चीजों का रखें ख्याल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers