सनातन धर्म में नारियल को श्रीफल का दर्जा दिया गया है। श्रीफल यानी कि फलों में श्रेष्ठज, नारियल के उपयोग के बिना पूजा-पाठ, शुभ काम अधूरे हैं। वहीं ज्योंतिष और लाल किताब में भी कई तरह के ग्रह दोष और बाधाओं को दूर करने में नारियल को बहुत प्रभावी माना गया है।
बुरी नजर उतारने के लिए मंगलवार के दिन सवा मीटर लाल कपड़े में एक नारियल बांधकर जातक के ऊपर से 7 बार उतार कर हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर दें।
नौकरी या व्यापार में सफलता पाना चाहते हैं तो घर में नारियल का पेड़ लगाएं। इससे गुरु ग्रह मजबूत होकर आपको शुभ फल देगा और जल्द ही आपको सफलता मिलेगी।
यदि जीवन में बार-बार परेशानियां आ रही हों तो एक पानी वाला नारियल अपने ऊपर से 21 बार घुमाए और किसी मंदिर के हवनकुंड में मंदिर में जाकर जला दें। ये उपाय हफ्तें में 5 बार मंगलवार के दिन जरूर करें।
शुक्रवार के दिन लाल कपड़े पहनकर मां लक्ष्मीर की पूजा करें। पूजा में मां लक्ष्मीड को नारियल अर्पित करें। अगले दिन यह नारियल लाल कपड़े में लपेट कर घर में ऐसी जगह रख दें, जहां पर किसी बाहरी की नजर न पड़े। कुछ ही दिन में मां लक्ष्मीट की कृपा बरसने लगेगी।
Shani Amavasya 2022
A coconut can open your luck, adopting these 5 tricks will give success